फेसबुक में आया शॉर्टकट बार एडिट करने का फीचर, जो आईकॉन काम का नहीं उसे हटा पाएंगे

Uncategorized

गैजेट डेस्क. फेसबुक ऐप में नए फीचर का अपडेट आया है। इस अपडेट की चलते यूजर्स ऐप के शॉर्टकट मेन्यू को कस्टमाइज कर पाएंगे। यानी ऐप पर कोई ऐसा शॉर्टकट आ गया है जिसके नोटिफिकेशन परेशान करते हैं, तब वो उस शॉर्टकट को ऐप से हटा सकते हैं। फेसबुक ऐप का ये नया फीचर शॉर्टकट बार में मदद करता है।

नए फीचर की सेटिंग

Facebook finally lets you banish nav bar tabs and red dots (2)

फेसबुक के ‘Shortcut Bar’ फीचर का यूज करने के लिए यूजर को Settings & Privacy => Settings => Shortcut Bar => Shortcut Bar Preferences पर जाना होगा। यहां से Groups, Marketplace और VideoHome के शॉर्टकट को ऑन या ऑफ कर सकते हैं। ऑफ करने के बाद ये शॉर्टकट ऐप के होम पेज से हट जाते हैं।

ऐसे भी हटा सकते हैं शॉर्टकट

Facebook finally lets you banish nav bar tabs and red dots (2)

फेसबुक ऐप के शॉर्टकट बार से जिस भी टैब को हटाना चाहते हैं तो उसके आईकॉन को कुछ देर दबाने पर भी इसे हटाने का ऑप्शन आ जाता है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Facebook finally lets you banish nav bar tabs and red dots
]]>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *