भारतीय कंपनी ब्रिक्स ने वाटरप्रूफ ब्लूटूथ स्पीकर लॉन्च किया, कीमत 499 रुपए

Uncategorized

गैजेट डेस्क. कम्प्यूटर एक्सेसरीज बनाने वाली इंडियन कंपनी ब्रिक्स ने पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर लॉन्च किए हैं। इसका मॉडल नंबर BRIX C-6 है। स्पीकर पूरी तरह से वाटरप्रूफ हैं। कंपनी का कहना है कि ये हर मौसम में इनडोर और आउटडोर यूज किया जा सकता है। खासकर पूल पार्टी के लिए पूरी तरह परफेक्ट है।

स्पीकर के कीमत और फीचर्स

BRIX Launches Waterproof Portable Bluetooth Speakers on Amazon (2)

ये स्पीकर वर्जन 4.2 ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसे सभी तरह के ब्लूटूथ डिवाइस के साथ कनेक्ट किया जा सकता है। ये एंड्रॉयड से लेकर आईओएस पर काम करता है। स्पीकर को सर्कल के जैसे डिजाइन दिया गया है और ये ब्लैक मैट फिनिश के साथ आता है। कंपनी इस बात का दावा करती सिंगल चार्ज के बाद इसे दिनभर इस्तेमाल किया जा सकता है। स्पीकर में लिथियम ऑयन बैटरी दी है। इस स्पीकर को अमेजन इंडिया की वेबसाइट से 499 रुपए में खरीदा जा सकता है।

न्यू जनरेशन के लिए परफेक्ट

ब्रिक्स के सीईओ, संजय गर्ग ने स्पीकर लॉन्चिंग इवेंट में कहा कि ये वाटरप्रूफ ब्लूटूथ स्पीकर आज की फास्ट जनरेशन को देखकर डिजाइन किया गया है। ये न्यू जनरेशन के लिए पूरी तरह परफेक्ट है। ये वायर फ्री होने के साथ कॉम्पैक्ट डिजाइन पोर्टेबिलिटी स्पीकर है। हम ग्राहकों को हमेशा बेस्ट क्वालिटी प्रोडक्ट देने की बात कहते हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BRIX Launches Waterproof Portable Bluetooth Speakers on Amazon
]]>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *