गैजेट डेस्क. टेक कंपनी एचपी ने भारतीय बाजार में अपने इन-बिल्ट एलेक्सा फीचर वाला पहला लैपटॉप एचपी पवेलियन एक्स 360 लॉन्च कर दिया है। यह लैपटॉप इंटेल कोर i3, i5 और i7 कॉन्फिग्रेशन में उपलब्ध है। इसकी शुरुआती कीमत 45,990रुपए है। इसे देशभर के एचपी वर्ल्ड स्टोर्स समेत मल्टी-ब्रांड आउटलेट जैसे क्रोमा, एचपी ऑनलाइन स्टोर, रिलायंस डिजिटल और अमेजन-फ्लिपकार्ट जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफार्म से खरीदा जा सकता है। कंपनी का कहना है कि यह भारत का पहला लैपटॉप है, जिसमें एलेक्स फीचर मौजूद है। इसकी मदद से लैपटॉप पर काम करते हुए है बोलकर घर के स्मार्ट प्रोडक्ट कंट्रोल कर सकेंगे।
एचपी की नई एचपी पवेलियन एक्स 360 लैपटॉप रेंज 10th जनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर से लैस है। इंटेल डायनामिक ट्यूनिंग टेक्नोलॉजी की मदद से इसमें कंपनी के अन्य लैपटॉप की तुलना में बेहतर परफॉर्मेस मिलती है। इसमें अमेजिंग बैटरी लाइफ, अल्ट्रा फास्ट स्पीड और बेहतर प्रोडक्टिविटी मिलती है।
लैपटॉप में बिल्ट-इन एलेक्सा की सुविधा है, जो हैंड्स फ्री वॉयस इंटरेक्शन सपोर्ट करता है। यूजर लैपटॉप पर काम करते हुए या वीडियो स्ट्रीमिंग करते हुए बोलकर म्यूजिक, टाइमर, अलार्म, कैलेंडर, स्मार्ट होम डिवाइस कंट्रोल कर सकेंगे।
यह लैपटॉप के माइक्रोफोन और स्पीकर का इस्तेमाल करती है, इसमें किसी अन्य एलेक्सा सपोर्ट डिवाइस कनेक्ट करने की जरूरत नहीं पड़ती। कंपनी का कहना है कि यह भारत का पहला एलेक्सा बेस्ड लैपटॉप है।
नए एचपी पवेलियन एक्स 360 बेहद पतला और हल्का कन्वर्टिबल लैपटॉप है, इसे चार मोड में इस्तेमाल किया जा सकता है, जैसे टैबलेट, रिवर्स एंड टेंट, टू वर्क, राइट, वॉच एंड प्ले शामिल है। 1.58 किलो वजनी यह लैपटॉप 14.3 इंच माइको एज बेजल और फुल एचडी एलईडी बैकलाइट टच डिस्प्ले के साथ आता है।
लैपटॉप में 1TB HDD+256GB SSD और 512GB PCIe SSD6 जैसे स्टोरेज ऑप्शन उपलब्ध है। इसके अलावा इसमें फिंगरप्रिंट रीडर की सुविधा भी मिलती है जो ऑप्शनल है। हाई ग्राफिक्स परफॉर्मेंस के लिए इसमें 512GB PCIe SSD6 जीपीयू है, जिसकी मदद से मीडिया एडिटिंग, कैजुअल गेमिंग और ऑग्मेंटेड रियलिटी का अनुभव किया जा सकता है।