गैजेट डेस्क. लेनेवो स्वामित्व कंपनी मोटोरोला जल्द ही अपने एंट्री-लेवल स्मार्टफोन मोटो E6 प्लस को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। कुछ दिन पहले ही कंपनी ने बर्लिन ने चल रहे आईएफए 2019 ट्रेड शो में इसे ग्लोबली लॉन्च किया। मोटो के इस सस्ते फोन की कीमत लगभग 11 हजार रुपए होगी। यह इस कीमत में मौजूद श्याओमी, रियलमी, ऑनर समेत अन्य कंपनियों के फोन से मुकाबला करेगा। मोटोरोला इंडिया ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए फोन के टीजर जारी करना शुरू कर दिया है। इसे भारत में कब लॉन्च किया जाएगा इसकी पुष्टि फिलहाल कंपनी ने नहीं की है।
कंपनी ने ट्वीट में फोन के स्टोरेज कैपेसिटी के बारे में बताया। कंपनी के मुताबिक फोन में कम कीमत में ज्यादा स्टोरेज मिलेगा। यानी अब यूजर को मीडिया फाइल्स स्टोर करने के लिए कॉम्प्रोमाइज नहीं करना पड़ेगा।
मोटोरोला इंडिया ने अपने ट्वीट के जरिए कंफर्म किया कि भारत में इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वैरिएंट को लॉन्च किया जाएगा।
डिस्प्ले साइज 6.10 इंच डिस्प्ले टाइप एचडी प्लस डिस्प्ले, 720×1560 पिक्सल रेजोल्यूशन सिम टाइम डुअल सिम ओएस एंड्रॉयड 9 पाई प्रोसेसर मीडियाटेक हीलियो पी22 रैम 3 जीबी/4 जीबी स्टोरेज 32 जीबी/64 जीबी एक्सपेंडेबल मेमोरी 512 जीबी रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल+2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल बैटरी 3000 एमएएच कनेक्टिविटी वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, एफएम रेडियो, माइक्रो यूीएसबी 2.0, 3.5 एमएम ऑडियो जैक सेंसर फिंगरप्रिंट सेंसर (बैक पैनल), एक्सीलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी डायमेंशन 155.6×73.1×8.6 एमएम वजन 149.7 ग्राम