भारत में लॉन्च होगा मोटो E6 प्लस, 64 जीबी स्टोरेज वाला कंपनी का सबसे सस्ता फोन

Uncategorized

गैजेट डेस्क. लेनेवो स्वामित्व कंपनी मोटोरोला जल्द ही अपने एंट्री-लेवल स्मार्टफोन मोटो E6 प्लस को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। कुछ दिन पहले ही कंपनी ने बर्लिन ने चल रहे आईएफए 2019 ट्रेड शो में इसे ग्लोबली लॉन्च किया। मोटो के इस सस्ते फोन की कीमत लगभग 11 हजार रुपए होगी। यह इस कीमत में मौजूद श्याओमी, रियलमी, ऑनर समेत अन्य कंपनियों के फोन से मुकाबला करेगा। मोटोरोला इंडिया ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए फोन के टीजर जारी करना शुरू कर दिया है। इसे भारत में कब लॉन्च किया जाएगा इसकी पुष्टि फिलहाल कंपनी ने नहीं की है।

कंपनी ने ट्वीट में फोन के स्टोरेज कैपेसिटी के बारे में बताया। कंपनी के मुताबिक फोन में कम कीमत में ज्यादा स्टोरेज मिलेगा। यानी अब यूजर को मीडिया फाइल्स स्टोर करने के लिए कॉम्प्रोमाइज नहीं करना पड़ेगा।

s
  1. मोटोरोला इंडिया ने अपने ट्वीट के जरिए कंफर्म किया कि भारत में इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वैरिएंट को लॉन्च किया जाएगा।

    डिस्प्ले साइज6.10 इंच
    डिस्प्ले टाइपएचडी प्लस डिस्प्ले, 720×1560 पिक्सल रेजोल्यूशन
    सिम टाइमडुअल सिम
    ओएसएंड्रॉयड 9 पाई
    प्रोसेसरमीडियाटेक हीलियो पी22
    रैम3 जीबी/4 जीबी
    स्टोरेज32 जीबी/64 जीबी
    एक्सपेंडेबल मेमोरी512 जीबी
    रियर कैमरा13 मेगापिक्सल+2 मेगापिक्सल
    फ्रंट कैमरा8 मेगापिक्सल
    बैटरी3000 एमएएच
    कनेक्टिविटीवाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, एफएम रेडियो, माइक्रो यूीएसबी 2.0, 3.5 एमएम ऑडियो जैक
    सेंसरफिंगरप्रिंट सेंसर (बैक पैनल), एक्सीलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी
    डायमेंशन155.6×73.1×8.6 एमएम
    वजन149.7 ग्राम
    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      Moto E6 Plus Set to Launch in India Soon Will Be Available on Flipkart know features price and specifications
      ]]>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *