नई दिल्ली. भारत में मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या पड़ोसी देशों पाकिस्तान, नेपाल और श्रीलंका के कुल मोबाइल यूजर्स से कहीं ज्यादा है। लेकिन मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में भारत इन तीनों देशों से पीछे है। ब्रॉडबैंड स्पीड टेस्ट करने वाली कंपनी ऊकला ने इस बारे में रिपोर्ट जारी की है। इसके मुताबिक, सितंबर 2019 में भारत मोबाइल ब्रॉडबैंड स्पीड के मामले में 128वें स्थान पर रहा। ऊकला के स्पीड टेस्ट ग्लोबल इंडेक्स में सामने आया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर औसत डाउनलोड स्पीड 29.5 मेगाबिट प्रति सेकेंड रही। जबकि अपलोड स्पीड 11.34 एमबीपीएस रही। दक्षिण कोरिया 95.11 एमबीपीएस की डाउनलोड स्पीड के साथ सबसे आगे है।
भारत में 4जी नेटवर्क उपलब्धता 87.9%
भारत में डाउनलोड स्पीड 11.18 एमबीपीएस और अपलोड स्पीड 4.38 एमबीपीएस पाई गई। पाकिस्तान 14.38 एमबीपीएस की डाउनलोड स्पीड और 10.32 एमबीपीएस की अपलोड स्पीड के साथ 112वें स्थान पर रहा। 4जी भारत में 4जी नेटवर्क की उपलब्धता 87.9 फीसदी रही। वहीं, पाकिस्तान और बांग्लादेश में 4जी नेटवर्क की उपलब्धता 58.9 फीसदी और 58.7 फीसदी रही।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today ]]>