मोटोरोला ने अपनी पहली स्मार्ट टीवी सीरीज लॉन्च की, शुरुआती कीमत 13999 रुपए

Uncategorized

गैजेट डेस्क. सोमवार को हुए इवेंट में मोटोरोला ने अपने 64 जीबी स्टोरेज वाले सस्ते स्मार्टफोन के साथ अपनी पहली स्मार्ट टीवी सीरीज भी लॉन्च की। सीरीज में कंपनी ने टीवी के 6 वैरिएंट लॉन्च किए। इसमें 32 इंच से 65 इंच तक के डिस्प्ले साइज मिलेंगे। साइज और रेजोल्यूशन के हिसाब से इनकी कीमत 13,999 रुपए से 64,999 रुपए तक है। इसमें बेहतर साउंड और ऑडियो क्वालिटी के साथ एंड्रॉयड गेमिंग एक्सपीरियंस भी मिलेगा। इनकी बिक्री 29 सितंबर से शुरू होगी। इसे खासतौर से फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा।

े
  1. एंड्रॉयड टीवी 9.0 पर बेस्ड मोटोरोला की इन टीवी में माली 450 जीपीयू, 2.25 जीबी रैम, 16 जीबी का इंटर्नल स्टोरेज मिलेगा।

  2. डोल्बी विजन टेक्नोलॉजी और एचडीआर 10 कंपाइलेंट होने की वजह से ग्राहकों को बेहतरीन ऑडियो और होम थिएटर एक्सपीरियंस मिलता है। हर टीवी में 30 वॉट का फ्रंट स्पीकर लगा है जो डीटीएस ट्रू सराउंड और डोल्बी ऑडियो सपोर्ट करता है।

  3. यह टीवी गेमपेड के साथ आती है। एंड्रॉयड टीवी प्लेटफार्म और गूगल प्ले स्टोर की मदद से यूजर इसमें अपनी पसंद के गेम डाउनलोड कर सकता है। गेम खेलने के टीवी के साथ अलग से रिमोट भी मिलेगा।

  4. वैरिएंटकीमत
    32 इंच13,999 रुपए
    43 इंच FHD24,999 रुपए
    43 इंच UHD 29,999 रुपए
    50 इंच UHD 33,999 रुपए
    55 इंच UHD39,999 रुपए
    65 इंच UHD64,999 रुपए
    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      Motorola launches its first Smart TV series, priced from Rs 13999 to Rs 64999
      Motorola launches its first Smart TV series, priced from Rs 13999 to Rs 64999
      ]]>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *