गैजेट डेस्क. सोमवार को हुए इवेंट में मोटोरोला ने अपने 64 जीबी स्टोरेज वाले सस्ते स्मार्टफोन के साथ अपनी पहली स्मार्ट टीवी सीरीज भी लॉन्च की। सीरीज में कंपनी ने टीवी के 6 वैरिएंट लॉन्च किए। इसमें 32 इंच से 65 इंच तक के डिस्प्ले साइज मिलेंगे। साइज और रेजोल्यूशन के हिसाब से इनकी कीमत 13,999 रुपए से 64,999 रुपए तक है। इसमें बेहतर साउंड और ऑडियो क्वालिटी के साथ एंड्रॉयड गेमिंग एक्सपीरियंस भी मिलेगा। इनकी बिक्री 29 सितंबर से शुरू होगी। इसे खासतौर से फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा।
एंड्रॉयड टीवी 9.0 पर बेस्ड मोटोरोला की इन टीवी में माली 450 जीपीयू, 2.25 जीबी रैम, 16 जीबी का इंटर्नल स्टोरेज मिलेगा।
डोल्बी विजन टेक्नोलॉजी और एचडीआर 10 कंपाइलेंट होने की वजह से ग्राहकों को बेहतरीन ऑडियो और होम थिएटर एक्सपीरियंस मिलता है। हर टीवी में 30 वॉट का फ्रंट स्पीकर लगा है जो डीटीएस ट्रू सराउंड और डोल्बी ऑडियो सपोर्ट करता है।
यह टीवी गेमपेड के साथ आती है। एंड्रॉयड टीवी प्लेटफार्म और गूगल प्ले स्टोर की मदद से यूजर इसमें अपनी पसंद के गेम डाउनलोड कर सकता है। गेम खेलने के टीवी के साथ अलग से रिमोट भी मिलेगा।
वैरिएंट कीमत 32 इंच 13,999 रुपए 43 इंच FHD 24,999 रुपए 43 इंच UHD 29,999 रुपए 50 इंच UHD 33,999 रुपए 55 इंच UHD 39,999 रुपए 65 इंच UHD 64,999 रुपए