गैजेट डेस्क. मोटोरोला का अपकमिंग स्मार्टफोन मोटो G8 प्लस है। कंपनी इे 24 अक्टूबर को लॉन्च करेगी। हालांकि, लॉन्चिंग से पहले इस फोन के स्पेसिफिकेशन लीक हो चुके हैं। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा, वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले, रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर जैसे फीचर्स मिलेंगे। वहीं, इसमें स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर और 4000mAh की बैटरी मिल सकती है।
ऐसे हो सकते हैं मोटो G8 प्लस के स्पेसिफिकेशन
- लीक रिपोर्ट के मुताबिक फोन में डुअल रियर स्पीकर्स, USB टाइप-C पोर्ट भी मिलेगा। ये स्मार्टफोन ब्लू और रेड ग्रेडिएंट ग्लॉसी फिनिशिंग के साथ आएगा, लेकिन इसमें कलर्स ऑप्शन ज्यादा मिलेंगे।
- ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा। इसमें 6.3-इंच फुल HD IPS डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रेजोल्यूशन 1080×2280 पिक्सल होगा। इसमें 4GB रैम के साथ ऑनबोर्ट 64GB और 128GB स्टोरेज मिलेगा। माइक्रो SD कार्ड की मदद से इसके स्टोरेज को बढ़ाया जा सकेगा।
- फोन में 48+16+5 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा। इनमें एक प्राइमरी लेंस, दूसरा वाइड एंगल सेंसर और तीसरा डेप्थ सेंसर होगा। सेल्फी के लिए 25 मेगापिक्सल कैमरा मिलेगा।
- कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3.5mm ऑडियो जैक, रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर, ब्लूटूथ वर्जन 5, डुअल-सिम सपोर्ट, वायरलेस लेन, LTE कैट13, डुअल बैंड Wi-FI, NFC जैसे फीचर्स मिलेंगे।