रियलमी ने अक्टूबर में 52 लाख हैंडसेट बेचे, भारत में फोन की शुरुआती कीमत 5999 रुपए

Uncategorized

गैजेट डेस्क. चीनी स्मार्टफोन कंपनी रियलमी ने स्मार्टफोन शिपमेंट करने के मामले में नया रिकॉर्ड बना दिया है। काउंटर प्वाइंट रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक रियलमी ने फेस्टिवल डेज के दौरान यानी अक्टूबर महीने में दुनियाभर में 1.7 करोड़ यूनिट्स का ग्लोबल शिपमेंट किया। इस दौरान उसने भारत में 52 लाख यूनिट्स बेची। इस तरह वो इस साल की तीसरी तिमाही में ग्लोबल शिपमेंट करने में 7वें स्थान पर रही।

31 दिन में 52 लाख फोन बेचे

Realme sold 5.2 mn smartphones in Festive season

रिपोर्ट के मुताबिक रियलमी ने भारत में फेस्टिव सीजन यानी 30 सितंबर से 31 अक्टूबर के बीच करीब 5.2 मिलियन यानी 52 लाख स्मार्टफोन यूनिट्स बेची। पिछले एक साल में कंपनी को 160 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी मिल चुकी है। इतना ही नहीं ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर ग्राहकों ने सबसे ज्यादा रियलमी के हैंडसेट खरीदे। रियलमी भारत में सितंबर, 2019 में सबसे ज्यादा फोन बेचने वाली तीसरी कंपनी रही। कंपनी ने भारत में बीते साल सबसे पहले रियलमी वन स्मार्टफोन लॉन्च किया था। अब उसके 16 स्मार्टफोन भारतीय बाजार में आ चुके हैं।

रियलमी के पॉपुलर स्मार्टफोन

स्मार्टफोनकीमत
रियलमी C25999 रुपए
रियलमी 3i7499 रुपए
रियलमी 58999 रुपए
रियलमी 5 प्रो12999 रुपए
रियलमी XT15999 रुपए
रियलमी X16999 रुपए
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Festive season sales: Realme sold 5.2 mn smartphones to be among top 4
]]>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *