रेडमी नोट 8 सीरीज लॉन्च, इसमें मिलेगा इन-बिल्ट एलेक्सा और गूगल असिस्टेंट, शुरुआती कीमत 9999 रु.

Uncategorized

गैजेट डेस्क. बुधवार को श्याओमी ने भारतीय बाजार में रेडमी नोट 8 सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च की। इसमें नोट 8 और नोट 8 प्रो शामिल है। दोनों फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। नोट 8 में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, वॉटरड्रॉप डिस्प्ले और डेडिकेटेड माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट के अलावा बॉक्स में 18 वॉट चार्जर मिलेगा जबकि नोट 8 प्रो में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 4500 एमएएच बैटरी मिलेगा। नोट 8 प्रो कंपनी का पहला फोन है जो इन-बिल्ट अमेजन एलेक्सा और गूगल असिस्टेंट फीचर से लैस है।

  1. 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज9999 रुपए
    6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज12999 रुपए
    • श्याओमी ने रेडमी नोट 8 के दो वैरिएंट लॉन्च किए हैं। यह 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है।
    • रेडमी नोट 8 की पहली सेल 21 अक्टूबर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।
    • फोन मूनलाइट व्हाइट, ब्लू और स्पेस ब्लैक कलर में उपलब्धहै। जल्द ही यह स्टोर्स पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
    • लॉन्चिंग ऑफर के तहत एयरटेल के 249 रुपए और 349 रुपए के रिचार्ज पर डबल डेटा बेनेफिट मिलेगा।
  2. 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज14999 रुपए
    6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज15999 रुपए
    8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज17999 रुपए
    • नोट 8 प्रो को श्याओमी ने तीन वैरिएंट में लॉन्च किया है। फोन तीन कलर ऑप्शन गामा ग्रीन, हालो व्हाइट और शैडो ब्लैक कलर में उपलब्ध है।
    • फोन की पहली सेल 21 अक्टूबर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इसे एमआई डॉट कॉम, एमआई होम स्टोर से खरीदा जा सकेगा।
  3. डिस्प्ले साइज6.39 इंच
    डिस्प्ले टाइपफुल एचडी प्लस, 1080×2280 पिक्सल डिस्प्ले, गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन(फ्रंट/बैक), वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले
    प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर विद एड्रिनो 610 जीपीयू
    रैम4 जीबी / 6 जीबी
    स्टोरेज64 जीबी / 128 जीबी
    एक्सपेंडेबल512 जीबी
    रियर कैमरा48MP(प्राइमरी)+8MP(120 डिग्री वाइड-एंगल लेंस)+2MP(मैक्रो लेंस)+2MP(डेप्थ लेंस)
    फ्रंट कैमरा13MP
    बैटरी4000mAh विद 18W फास्ट चार्ज सपोर्ट
    कनेक्टिविटीजीपीएस, वाई-पाई 802.11, ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई डायरेक्ट, यूएसबी टाइप सी पोर्ट
    सेंसरप्रॉक्सिमिटी, एंबिएंट लाइट, एक्सीलेरोमीटर, जायरोस्कोप, डिजिटल कंपास, रियर फिंगरप्रिंट
    डायमेंशन158.3×75.3×8.35 एमएम
    वजन188 ग्राम
  4. डिस्प्ले साइज6.53 इंच
    डिस्प्ले टाइपफुल एचडी प्लस, 1080×2340 पिक्सल डिस्प्ले, वॉटरड्रॉप नॉच, गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन (फ्रंट/बैक)
    ओएसएंड्रॉयड पाई
    प्रोसेसरऑक्टाकोर मीडियाटेक हीलियो जी90टी
    रैम6 जीबी / 8 जीबी
    स्टोरेज64 जीबी / 128 जीबी
    रियर कैमरा64MP(प्राइमरी)+8MP(120 डिग्री व्यू अल्ट्रा-वाइड-एंगल)+2MP(अल्ट्रा मैक्रो लेंस)+2MP(डेप्थ लेंस)
    फ्रंट कैमरा20MP
    बैटरी4500mAh विद 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
    कनेक्टिविटीवाई-फाई 802.11, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, आईआर ब्लास्टर
    सेंसरएंबिएंट लाइट, एक्सीलेरोमीटर, जायरोस्कोप, डिजिटल कंपास, मैग्नेटोमीटर, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
    डायमेंशन161.7×76.4×8.81 एमएम
    वजन200 ग्राम
    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      रेडमी नोट 8
      Redmi Note 8 Pro and Redmi Note 8 launched in india at starting price 9999 rupees
      रेडमी नोट 8 प्रो
      ]]>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *