रेडमी 8 लॉन्च, 7,999 रु. शुरुआती कीमत, मिलेगी 5000mAh बैटरी और टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट

Uncategorized

गैजेट डेस्क. श्याओमी ने भारतीय बाजार में बुधवार को रेडमी 8 सीरीज के लेटेस्ट स्मार्टफोन रेडमी 8 को लॉन्च किया। कंपनी ने इसके दो वैरिएंट लॉन्च किए है। इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 7,999 रुपए वहीं,4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 8,999 रुपए है। फोन की पहली सेल 12 अक्टूबर रात 12 बजे से शुरू होगी। इसे एमआई डॉट कॉम, एमआई होम और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा।

लॉन्चिंग इवेंट में श्याओमी इंडिया के सीईओ मनु जैन ने कहा कि कंपनी पिछले दो साल से लगातार भारत की नंबर वन स्मार्टफोन कंपनी बनी हुई है। इस सफलता को सेलिब्रेट करने के लिए ग्राहक को रेडमी 8 (4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज) के पहले 50 लाख यूनिट्स 7,999 रुपए में खरीद सकेंगे।

वैरिएंट वाइस कीमत

रेडमी 8कीमत
3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज7,999 रुपए
4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज8,999 रुपए
  1. फोन में डुअर रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 12 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है जो सोनी IMX363 इमेज सेंसर से लैस है, इसके साथ ही 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी है।

  2. सेफ्टी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर (बैक पैनल) और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स है।

  3. फोन में 5000 एमएएच की बैटरी है। इसमें कई सारे एआई फीचर्स है जो बैटरी लाइफ बढ़ाते हैं। इसकी सबसे खास बात यह है कि इसमें यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट है। यह 18 वॉट चार्जर को सपोर्ट करता है हालांकि फोन के बॉक्स में 10 वॉट का चार्जर मिलता है।

  4. कंपनी ने रेडमी 8 को ऑरा मिरर डिजाइन दी है। यह स्पायर ब्लू, रूबी रेड और ओनिक्स ब्लैक कलर में उपलब्ध है। फोन स्प्लैश रेजिस्टेंट है इसे P2i रेटिंग दी गई है।

  5. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर है। यह एमआईयूआई 10 पर बेस्ड एंड्रॉयड 10 ओएस पर रन करता है। फोन में 64 जीबी तक का स्टोरेज मिलता है।

  6. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी, वाई-फाई, जीपीएस, इंफ्रारेड, वायरलेस एफएम रेडियो, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट।

  7. डिस्प्ले साइज6.22 इंच
    डिस्प्ले टाइपएचडी प्लस डॉट नॉच डिस्प्ले विद कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन
    ओएसMIUI 10 बेस्ड एंड्रॉयड 10
    प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर
    रैम3 जीबी/ 4 जीबी
    स्टोरेज32 जीबी/ 64 जीबी
    एक्सपेंडेबल मेमोरी512 जीबी
    रियर कैमरा12MP सोनी IMX363 सेंसर प्राइमरी सेंसर + 2MP डेप्थ सेंसर
    फ्रंट कैमरा8MP (एआई सेल्फी कैमरा)
    बैटरी5000 एमएएच विद 18 वॉट सपोर्ट ( बॉक्स में मिलेगा 10 वॉच चार्जर)
    कनेक्टिविटी4जी, वाई-फाई, जीपीएस, इंफ्रारेड, वायरलेस एफएम रेडियो, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट
    सिक्योरिटीफिंगरप्रिंट स्कैनर (बैक पैनल)
  8. कैमरे में एआई सीन डिटेक्शन और गूगल लेंस सपोर्ट मिलता है। इसी के साथ ही सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का एआई कैमरा है।

  9. डुअल सिम वाले इस फोन में माइक्रो एसडी कार्ड के लिए डेडिकेटेड स्लॉट है, जिससे इसके स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      Redmi 8 launched in india at price 7,999 rupees available at redmi.com know features price specications and variant deta
      Redmi 8 launched in india at price 7,999 rupees available at redmi.com know features price specications and variant deta
      Redmi 8 launched in india at price 7,999 rupees available at redmi.com know features price specications and variant deta
      Redmi 8 launched in india at price 7,999 rupees available at redmi.com know features price specications and variant deta
      Redmi 8 launched in india at price 7,999 rupees available at redmi.com know features price specications and variant deta
      Redmi 8 launched in india at price 7,999 rupees available at redmi.com know features price specications and variant deta
      ]]>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *