लावा Z41 स्मार्टफोन लॉन्च; कीमत 3899 रु., सेगमेंट का पहला फोन जिसमें है रियल टाइम बोकेह-स्मार्ट स्लीप फीचर

Uncategorized

गैजेट डेस्क. लावा इंटरनेशनल लिमिटेड ने मंगलवार को भारतीय बाजार में अपने एंट्री-लेवल स्मार्टफोन लावा Z41 को लॉन्च किया। फोन की कीमत सिर्फ 3899 रुपए है। यह दो कलर मिडनाइट ब्लू और एंबर रेड में लॉन्च किया गया है। कंपनी के प्रोडक्ट हेड तेजिंदर सिंह का कहना है कि फोन में ग्राहक यूट्यूब, वॉट्सऐप और फेसबुक समेत सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म चला सकेंगे। फोन में डेटा की खपत को कम करने के लिए यूट्यूब गो जैसी ऐप मिलेगी।

  1. फोन में 5 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन डुअल रियर कैमरा है। इसमें 5 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है। फोन को पावर देती है इसमें लगी 2500 एमएएच बैटरी।

  2. फोन में एंड्रॉयड 9 पाई (गो-एडिशन) ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसमें 1 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज मिलेगा। माइक्रो एसडी कार्ड से इसके स्टेरोज को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

  3. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी डुअल VOLTE की सुविधा दी गई है और सिक्योरिटी के लिए इसमें फेस अनलॉक की सुविधा मिलेगी।

  4. कंपनी का कहना है कि यह 4000 से कम कीमत का यह पहला स्मार्टफोन है, जिसमें रियल टाइम बोकेह फीचर, नाइट शॉट, स्मार्ट स्लीप और बर्स्ट मोड इफेक्ट मिलता है।

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      Lava Z41 smartphone launch; Price 3899 rupees, first phone in the segment which has real time bokeh-smart sleep feature
      Lava Z41 smartphone launch; Price 3899 rupees, first phone in the segment which has real time bokeh-smart sleep feature
      Lava Z41 smartphone launch; Price 3899 rupees, first phone in the segment which has real time bokeh-smart sleep feature
      Lava Z41 smartphone launch; Price 3899 rupees, first phone in the segment which has real time bokeh-smart sleep feature
      ]]>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *