गैजेट डेस्क. सैमसंग कानयास्मार्टफोन गैलेक्सी M30s 18 सितंबर को भारत में लॉन्च होगा। लेकिन लॉन्चिंग से पहले ही फोन के कुछस्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं। लीक रिपोर्ट के मुताबिक गैलेक्सी M30s में 24 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा।इसे रैम और स्टोरेज के हिसाब सेदो वैरिएंट में लॉन्च किया जाएगा,जिसमें 6 जीबी तक की रैम और 128 जीबी तक का ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलेगा। अपने अन्य गैलेक्सी M-सीरीज स्मार्टफोन की तरह कंपनी इस फोन की भी खासतौर से ऑनलाइन प्लेटफार्म के जरिएकरेगी।
टिप्सटर ईशान अग्रवाल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर गैलेक्सी M30s की लीक इंफॉर्मेशन को जारी किया। ट्वीट के मुताबिकफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा मिलेगा। सेल्फी के लिए फोन में 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
गैलेक्सी M30s को दो वैरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। इसे 4 जीबी रैम और 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज और 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन मिलेंगे। इसका डायमेंशन 159×75.1×8.9एमएम और वजन 174 ग्राम होगा।
सैमसंग इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट असीम वर्सी ने बताया था कि गैलेक्सी M30s में 6.4 इंच का सुपर एमोलेड इंफिनिटी यू-डिस्प्ले और एक्सीनॉस 9611 प्रोसेसर मिलेगा।
फोन में 6000 एमएएच बैटरी होगी, जो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आएगी। यह एंड्रॉयड 9 पाई ओेएसपर रन करेगा।
पिछले हफ्ते अमेजन ने इसके डेडिकेटेड पेज के जरिए फोन के ऑफिशियल डिजाइन की जानकारी दी थी। फोन में वर्टिकल कैमरा सेटअप होगा साथ ही फोन में बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। वहीं एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक भारत में गैलेक्सी M30s की कीमत 15 से 20 हजार हो सकती है।
अमेजन पर गैलेक्सी M30s के डेडिकेडेट पेज पर जाने के लिए क्लिक करें