वनप्लस की पहली टीवी और एलजी का हाथ की नसों से खुलने वाला फोन लॉन्च, आईफोन 11 की बिक्री शुरू

Uncategorized

गैजेट डेस्क. यह सप्ताह टेक लवर्स के लिए काफी खाश रहा। वनप्लस ने लंबे समय बाद अपनी पहली स्मार्ट टीवी लॉन्च की। इसके साथ ही वनप्लस ने अपने इनोवेटिव फीचर वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 7T भी लॉन्च किया। ताइवान की टेक कंपनी आसुस ने अपने फ्लैगशिप गेमिंग स्मार्टफोन रोग फोन 2 को भारतीय बाजार में उतार। वहीं रेडमी, वीवो और सैमसंग जैसी दिग्गज कंपनियों ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च किए।

  1. a

    लेनेवो ने भारतीय बाजार में अपने बजट स्मार्टफोन लेनेवो के10 प्लस को लॉन्च किया। इसे 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया। इसकी कीमत 10,999 रुपए है। इसकी पहली सेल 30 सितंबर से शुरू होगी। इसे फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन सेल के दौरान बेचा जाएगा। फोन में 4050 एमएएच बैटरी है, कंपनी का कहना है कि फुल चार्ज में इसमें 39 घंटे तक कॉलिंग और 9 घंटे तक लगातार गेम खेलें जा सकते हैं।

    लेनेवो K10 प्लस के बेसिक स्पेसिफिकेशन

    डिस्प्ले साइज6.22 इंच
    डिस्प्ले टाइपIPS LCD डिस्प्ले पैनल, फुल एचडी प्लस (1080×2340 रेजोल्यूशन) वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले
    ओएसएंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड ZUI 11
    प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632
    रैम4 जीबी
    स्टोरेज64 जीबी
    रियर कैमरा13MP(प्राइमरी सेंसर)+8MP(120 डिग्री वाइड एंगल सेंसर)+5MP(डेप्थ कैमरा)
    फ्रंट कैमरा16MP
    कनेक्टिविटी3.5 एमएम ऑडियो जैक, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी
    बैटरी4050 एमएएच (398 घंटे स्टैंडबाय, 130 घंटे म्यूजिक प्लेबैक, 39 घंटे कॉलिंग, 15 घंटे वीडियो प्लेबैक, 9 घंटे गेमिंग)
    सेंसरएक्सीलेरोमीटर, एंबिएंट लाइट सेंसर, प्राक्सिमिटी और फिंगरप्रिंट सेंसर
    डायमेंशन158.26×75.77×8.30 एमएम
    वजन172 ग्राम
  2. a

    ताइवान की टेक कंपनी आसुस ने 23 सितंबर को अपना गेमिंग स्मार्टफोन आसुस रोग फोन 2 को भारत में लॉन्च किया। यह सेकेंड जनरेशन गेमिंग सेंट्रिक स्मार्टफोन है। रोग फोन 2 में स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर है, जो 12 जीबी रैम और 512 जीबी यूएफएस 3.0 स्टोरेज है। गेमिंग के लिए नया अल्ट्रासॉनिक एयर ट्रिगर, स्टीरियो स्पीकर्स विद डीटीएस: एक्स सपोर्ट, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और पहले से बेहतर 120 हर्ट्ज रिफ्रेश्ड रेट वाला डिस्प्ले पैनल मिलेगा। कंपनी ने आसुस रोग फोन 2 के दो वैरिएंट लॉन्च किए हैं। इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 37,999 रुपए है और इसके 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वाले टॉप वैरिएंट की कीमत 59,999 रुपए है। इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट पर 30 सितंबर से शुरू होगी।

    आसुस रोग फोन 2 के बेसिक स्पेसिफिकेशन

    डिस्प्ले साइज6.59 इंच
    डिस्प्ले टाइपफुल एचडी प्लस (1080×2340 रेजोल्यूशन) एमोलेड डिस्प्ले विद 120Hz रिफ्रेश्ड रेट, गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन
    ओएसएंड्रॉयड 9 पाई
    प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर
    रैम8जीबी/12 जीबी ऑफ LPDDR4X रैम
    स्टोरेज128जीबी/512जीबी ऑफ UFS 3.0
    रियर कैमरा48MP(प्राइमरी)+13MP(वाइड-एंगल कैमरा विद 125 डिग्री व्यू)
    फ्रंट कैमरा24MP
    बैटरी6000mAh विद क्विक चार्ज 4.0 फास्ट चार्जिंग स्टैंडर्ड
    सिक्योरिटीइन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
  3. a

    वीवो ने भारतीय बाजार में अपना ऑनलाइन एक्सक्लूसिव स्मार्टफोन वीवो U10 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे तीन वैरिएंट में उतारा है। इसकी शुरुआती कीमत 8,990 रुपए है। इसकी बिक्री खासतौर से ऑनलाइन प्लेटफार्म के जरिए की जाएगी। फोन में सबसे खास है इसमें दी गई एचडी प्लस हालो फुलव्यू डिस्प्ले पैनल, जो 2 एमएम बेजल और वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच से लैस है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर मिलेगा। इसके अलावा इसमें डेडिकेटेड अल्ट्रा गेम मोड भी मिलेगा। युवाओं को आकर्षित करने के लिए फोन में 2.5 डी कर्व्ड डिजाइन दिया है, इसके अलावा फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। सिक्योरिटी के लिए फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

    वैरिएंट वाइस कीमत

    वैरिएंटकीमत
    3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज8,990 रुपए
    3 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज9,990 रुपए
    4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज10,990 रुपए

    वीवो U10 के बेसिक स्पेसिफिकेशन

    डिस्प्ले साइज6.35 इंच
    डिस्प्ले टाइपएचडी प्लस, 720×1544 पिक्सल रेजोल्यूशन डिस्प्ले
    ओएसफनटच ओएस 9.1 बेस्ड एंड्रॉयड 9 पाई
    प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर
    रैम3 जीबी/ 4 जीबी
    स्टोरेज32 जीबी/ 64 जीबी
    रियर कैमरा13 मेगापिक्सल (प्राइमरी सेंसर)+8 मेगापिक्सल (सेकेंडरी सेंसर विद 120 डिग्री सुपर वाइड एंगल)+2 मेगापिक्सल (पोर्ट्रेट सेंसर)
    फ्रंट कैमरा8 मेगापिक्सल
    कनेक्टिविटी4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एफएम रेडियो, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट
    सेंसरएक्सीरेलोमीटर, एंबिएंट लाइट सेंसर, फिंगरप्रिंट रीडर, मैग्नेटोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर
    बैटरी5000 एमएएच विद 18 वॉट फास्ट चार्जिंग
    डायमेंशन159.43×76.77×8.92 एमएम
    वजन190.5 ग्राम
    कलरइलेक्ट्रिक ग्रीन, थंडर ब्लैक
  4. a

    चीनी कंपनी हुवावे ने मंगलवार को अपने लेटेस्ट टैबलेट मीडियापैड एम5 लाइट को भारत में लॉन्च किया। इसकी सबसे खास बात है इसका एम-पेन लाइट सपोर्ट फीचर। स्टाइलस की मदद से यूजर सीधे स्क्रीन पर लिखकर इनपुट दे सकेगा। इस टैब में 10.1 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले, 7500 एमएएच बैटरी, ऑक्टाकोर प्रोसेसर और क्वाड-स्पीकर सपोर्ट मिलेगा।इसका एम-लाइट स्टाइलस 2046 लेयर प्रेशर सेंसिटिव के साथ आता है। स्टाइलस में सिल्वर ग्रे मेटल फिनिश मिलती है। हुवावे का यह टैब हुवावे हिस्टन साउंड और हार्मल कारडॉन ऑडियो सर्टिफाइड है। इसके बिक्री खास तौर से ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट के जरिए की जाएगी। इसमें बच्चों के लिए आई कंट्रोल मोड, पैरेंटल कंट्रोल और इंटेलिजेंट लाइट एडजस्टमेंट जैसे फीचर्स भी मौजूद है।कंपनी ने इसे 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 21,999 रुपए है। इसे सिर्फ गोल्ड कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।

    हुवावे मीडियापैड एम5 लाइट के बेसिक स्पेसिफिकेशन

    डिस्प्ले साइज10.1 इंच
    डिस्प्ले टाइपफुल एचडी, 1920×1200 पिक्सल रेजोल्यूशन, IPS डिस्प्ले विद 224 पिक्सल डेंसिटी
    ओएसEMUI 8.0 बेस्ड एंड्रॉयड 8.0 ओरियो
    प्रोसेसरमाली टी830 जीपीयू बेस्ड किरिन 659 प्रोसेसर
    रैम3 जीबी
    स्टोरेज32 जीबी
    एक्सपेंडेबल मेमोरी256 जीबी
    रियर कैमरा8 मेगापिक्सल विद ऑटो फोकस
    फ्रंट कैमरा8 मेगापिक्सल विद फिक्स्ड फोकस
    कनेक्टिविटीवाई-फाई 802.11, एलटीई, ब्लूटूथ 4.2
    बैटरी7500 एमएएच
    डायमेंशन234.4×162.2×7.7 एमएम
    वजन475 ग्राम
  5. a

    चीनी स्मार्टफोन कंपनी ने मंगलवार को दिल्ली में हुए अपने लेटेस्ट अल्ट्रा प्रीमियम स्मार्टफोन वनप्लस 7T लॉन्च किया। कंपनी ने इसे खासतौर से भारतीय यूजर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है। कंपनी ने वनप्लस 7T के दो वैरिएंट लॉन्च किए। इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 37,999 रुपए और 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 39,999 रुपए है।

    वनप्लस 7T के बेसिक स्पेसिफिकेशन

    डिस्प्ले साइज6.55 इंच
    डिस्प्ले टाइपफुल एचडी प्लस, 1080×2400 पिक्सल, फ्लूडिक एमोलेड डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश्ड रेट, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन बैक/फ्रंट
    सिम टाइपडुअल नैनो सिम
    ओएसऑक्सीजन ओएस10.0 बेस्ड एंड्रॉयड 10
    प्रोसेसरऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ विद एंड्रिनो 640 जीपीयू
    रैम8 जीबी
    स्टोरेज128 जीबी/256 जीबी (यूएफसी 3.0)
    रियर कैमरा48MP(सोनी IMX586 सेंसर)+12MP+16MP(अल्ट्रा वाइड एंगल विद 117 डिग्री), डुअल फ्लैश
    फ्रंट कैमरा16MP(सोनी IMX471 सेंसर)
    कनेक्टिविटी4जी, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी
    बैटरी3800 एमएएच सपोर्ट 30T फास्ट चार्जिंग
    सेंसरएक्सीलेरोमीटर, एंबिएंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, इलेक्ट्रॉनिक कंपास, सेंसर कोर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर
  6. वनप्लस ने गुरुवार को वनप्लस इवेंट में कंपनी ने अपने प्रीमियम स्मार्टफोन वनप्लस 7T के साथ अपना पहली स्मार्ट टीवी सीरीज भी लॉन्च की। इसमें वनप्लस टीवी Q1 और टीवी Q1 प्रो शामिल है। दोनों टीवी में 55 इंच का डिस्प्ले साइज मिलेगा। इसके साथ ही स्पेसिफिकेशन के मामले में भी दोनों टीवी लगभग एक जैसी ही है। कंपनी ने सबसे पहले इसे भारतीय बाजार में लॉन्च किया। वनप्लस टीवी Q1 की कीमत 69,900 और वनप्लस टीवी Q1 प्रो की कीमत 99,900 रुपए है।

    वनप्लस के दोनों स्मार्ट टीवी में 55 इंच का 4K रेजोल्यूशन वाला QLED डिस्प्ले पैनल है। इसके डिस्ल्पे को सबसे ज्यादा 120% NTSE स्कोर मिला है। इसके अलावा टीवी के लगभग सारे स्पेसिफिकेशन एक जैसे है। वनप्लस टीवी Q1 और टीवी Q1 प्रो में सबसे बड़ा अंतर है इसमें मिलने वाला इन-बिल्ट मोटोराइज्ड साउंडबार। दोनों टीवी में 50 वॉट साउंड आउटपुट मिलता है। Q1 प्रो में मोटोराइज्ड साउंड बार है जो ऑन करने पर टीवी से निकलकर सामने आता है। वहीं वनप्लस टीवी Q1 में भी 50 वॉट का साउंड आउटपुट मिलता है लेकिन इसमें साउंड बार स्पीकर नहीं है।

  7. aa

    LG ने भारतीय बाजार में अपना नया मिड रेंज स्मार्टफोन LG Q60 लॉन्च कर दिया है। Q सीरीज का ये स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा और DTS: X 3D सराउंड साउंड टेक्नोलॉजी से लैस है। यूजर को बेहतरीन म्यूजिक एक्सपीरियंस देने के लिए इसमें 7.1 चैनल सराउंड का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी ने इसी साल इसे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में इस स्मार्टफोन को पेश किया था। इसे 3GB रैम और 64GB स्टोरेट के सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है।

  8. a

    एलजी ने जी-सीरीज के लेटेस्ट स्मार्टफोन एलजी जी8 एस थिनक्यू को भारतीय बाजार में लॉन्च किया। फोन में कई इनोवेटिव फीचर्स से लैस है। सबसे खास ही इसका हैंड आईडी फीचर, इस फीचर में फोन इंफ्रारेड लाइट की मदद से यूजर के हाथों की नसों का पैटर्न पहचान कर अनलॉक होगा। यह पहला फोन है जिसमें यह फीचर देखने को मिल रहा है। इसके अलावा फोन टचलेस हैंड जेस्चर फीचर (जिसे कंपनी ने एयर मोशन फीचर नाम दिया है) को भी सपोर्ट करता है। इसमें स्क्रीन पर हाथ लगाएं बिना फोन के गैलेरी एक्सेस की जा सकेगी।

    एलजी जी8एस थिनक्यू के बेसिक स्पेसिफिकेशन

    डिस्प्ले साइज6.2 इंच
    डिस्प्ले टाइपफुल एचडी प्लस, 1080×2248 पिक्सल रेजोल्यूशन डिस्प्ले
    ओएसएंड्रॉयड 9 पाई
    प्रोसेसरऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर
    रैम6 जीबी
    स्टोरेज128 जीबी
    रियर कैमरा12MP(प्राइमरी)+13MP(वाइड एंगल सेंसर विद 137 डिग्री फील्ड व्यू)+12MP(टेलीफोटो लेंस)
    फ्रंट कैमरा8MP(ToF Z कैमरा)
    सिक्योरिटीफिंगरप्रिंट सेंसर (बैक पैनल), हैंड आईडी, फेस अनलॉक
    बैटरी3500 एमएएच विद क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट
    डायमेंशन55.3×76.6×7.99 एमएम
    वजन181 ग्राम
    कनेक्टिविटीवाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट
  9. a

    सैमसंग ने शुक्रवार को गैलेक्सी ए सीरीज का लेटेस्ट स्मार्टफोन गैलेक्सी A70s लॉन्च किया। इसे स्मार्टफोन ने भारतीय बाजार से अपना ग्लोबल डेब्यू किया। सैमसंग गैलेक्सी A70s पहला स्मार्टफोन है जिसके ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा देखने को मिलेगा। नए फोन में वॉटरड्रॉप नॉच स्टाइल देखने को मिलेगा, जिसे कंपनी ने इंफिनिटी-यू डिस्प्ले नाम दिया है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर दिया गया है साथ ही सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है और फोन को पावर देती है इसमें मौजूद 4500 एमएएच बैटरी।

    सैमसंग गैलेक्सी ए 70 एस के दो वैरिएंट लॉन्च किए गए हैं। इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 28,999 रुपए और 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 30,999 रुपए है। यह प्रिज्म क्रश रेड, प्रिज्म क्रश ब्लैक और प्रिज्म क्रश व्हाइट कलर में उपलब्ध है।

    सैमसंग गैलेक्सी A70s के स्पेसिफिकेशन

    डिस्प्ले साइज6.7 इंच
    डिस्प्ले टाइपफुल एचडी प्लस, 1080×2400 रेजोल्यूशन, सुपर एमोलेड डिस्प्ले
    सिम टाइपडुअल नैनो सिम
    ओएसवनटच यूआई विद एंड्रॉयड 9 पाई
    प्रोसेसरऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675
    रैम6 जीबी / 8 जीबी
    स्टोरेज128 जीबी
    एक्सपेंडेबल512 जीबी (माइक्रो एसडी कार्ड)
    रियर कैमरा64MP(प्राइमरी सेंसर)+8MP(अल्ट्रा-वाइड-एंगल शूटर)+5MP(डेप्थ सेंसर)
    फ्रंट कैमरा32MP
    सिक्योरिटीइन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर
    बैटरी4500 एमएएच बैटरी विद 25 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
  10. a

    भारत में 27 सितंबर से आईफोन 11 सीरीज के तीन स्मार्टफोन की बिक्री शुरू हुई। 6 कलर में लॉन्च हुआ आईफोन 11 बिक्री के लिए उपलब्ध कई ऑनलाइन प्लेटफार्म और ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध है। इसी के साथ एपल स्मार्ट वॉच 5 सीरीज की भी बिक्री शुरू हुई। टेक कंपनी एपल ने 10 सितंबर को आईफोन 11 सीरीज को ग्लोबली लॉन्च किया था। सीरीज में आईफोन 11, 11 प्रो और 11 प्रो मैक्स शामिल है। हालांकि सेल शुरू होने से पहले ही ई-कॉमर्स साइट पर यह ऑउट ऑफ स्टॉक दिखाई दे रहा था।

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      OnePlus’s first TV and LG’s hand id LG G8s ThinQ, LG Q60 phone launch, tech event this week
      ]]>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *