वनप्लस 7T प्रो लॉन्च; शुरुआती कीमत 54 हजार रु., मिलेगा स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर,11 अक्टूबर से बिक्री शुरू

Uncategorized

गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी वनप्लस ने गुरुवार को भारतीय बाजार में अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 7T प्रो को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 53,999 रुपए है। फोन में पॉप-अप कैमरा और एज-टू-एज डिस्प्ले देखने को मिलेगा। गेमिंग और मल्टी टास्किंग के लिए फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर दिया गया है। यह ऑक्सीजन ओएस बेस्ड एंड्रॉयड 10 ओएस पर रन करता है। इसी के साथ कंपनी ने 58,999 रुपए कीमत का वनप्लस 7T प्रो का मैकलॉरेन एडिशन भी लॉन्च किया है।

    • कंपनी ने वनप्लस 7T प्रो का 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 53,999 रुपए है।
    • फोन की पहली सेल 11 अक्टूबर रात 12 बजे से शुरू होगी, जिसे खासतौर से देश के 8 बड़े शहरों में स्थित वनप्लस स्टोर से खरीदा जा सकेगा।
    • 12 अक्टूबर रात 12 बजे से यह ओपन सेल पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसे अमेजन और वनप्लस रिटेल चैनल से खरीदा जा सकेगा।
    • वनप्लस 7T प्रो सिर्फ ब्लू कलर के सिंगल कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
    • अमेजन से फोन की HDFC बैंक क्रेडिट/डेबिट कार्ड से खरीदारी करने पर 3 हजार रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।
    • ICICI बैंक क्रेडिट/डेबिट कार्ड से वनप्लस 7T प्रो की खरीदारी करने पर 1750 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा।
    • अमेजन पे से खरीदारी करने पर 6 महीने नो-कॉस्ट ईएमआई, फ्लाइट बुकिंग करने पर 3 हजार रुपए तक की छूट मिलेगी।
    • इसे वनप्लस 7 प्रो के अपडेट वर्जन के तौर पर लॉन्च किया गया है। पॉप-अप सेल्फी कैमरा, कर्व्ड एज एमोलेड डिस्प्ले, डायमेंशन और वजन के मामले में वनप्लस 7T प्रो और वनप्लस 7 प्रो एक जैसे ही है।
    • फोन ऑक्सीजन ओएस 10.0 पर बेस्ड एंड्रॉयड 10 पर रन करता है। जिसकी बदौलत फोन में पोर्ट्रेट मोड, मैक्रो मोड और रीडिंग मोड जैसी फीचर्स मिल जाते हैं।
    • वनप्लस 7T प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा मोड्यूल है। इसमें 48 मेगापिक्सल का सोनी IMX586 सेंसर से लैस प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 16 मेगापिक्सल का 117 डिग्री व्यू वाला अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा है।
    • रियर कैमरे में अल्ट्राशॉट, नाइटस्केप, पोर्ट्रेट, प्रो मोड, पैनोरामा, एचडीआर, एआई सीन डिटेक्शन और रॉ इमेज जैसे फीचर मिल जाते हैं।
    • फोन में सोनी IMX471 सेंसल से लैस 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसमें प्री-लोडेड फेस अनलॉक, एचडीआर, स्क्रीन फ्लैश और फेस रीटचिंग जैसे फीचर मिल जाते हैं।
  1. डिस्प्ले साइज6.67 इंच
    डिस्प्ले टाइपQHD+, 1440×3120 पिक्सल रेजोल्यूशन, फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले विद 90Hz रिफ्रेश्ड रेट, 3D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन
    ओएसऑक्सीजन ओएस 10.0 बेस्ड एंड्ऱॉयड 10
    प्रोसेसरऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर विद एड्रिनो 640 जीपीयू
    रैम8 जीबी
    स्टोरेज256 जीबी
    रियर कैमरा48MP(सोनी IMX586 प्राइमरी सेंसर विद OIS और EIS सपोर्ट)+ 8MP (टेलीफोटो लेंस विद OIS सपोर्ट)+16MP (117 डिग्री अल्ट्रा-वाइड-एंगल)
    फ्रंट कैमरा16MP(सोनी IMX471 सेंसर)
    कनेक्टिविटी4जी, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट
    बैटरी4085mAh विद 30T फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी सपोर्ट
    डायमेंशन162.6×75.9×8.8 एमएम
    वजन206 ग्राम

    DBApp

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      OnePlus 7T Pro at Starting price 54000 rupees have Snapdragon 855+ processor, first sale October 11
      ]]>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *