गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी वनप्लस भारतीय बाजार में अपने नए स्मार्टफोन वनप्लस 7T और 7T प्रो लॉन्च करने की तैयारी में है। इसे वनप्लस 7 और 7 प्रो के अपग्रेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया जाएगा। हालांकि यह कोई नई बात नहीं क्योंकि कई बार सोशल मीडिया पर इसके स्पेसिफिकेसन लीक हो चुके हैं। कुछ समय पहले ही इसकी डिजाइन लीक हुए थे जिसके मुताबिक नए वनप्लस 7T में सर्कुलर तो 7T प्रो में पिल शेप कैमरा मोड्यूल देखने को मिलेगा।
नई लीक रिपोर्ट के मुताबिक नई वनप्लस सीरीज को 10 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा वहीं 15 अक्टूबर से इसकी बिक्री शुरू होगी। हालांकि पुरानी रिपोर्ट में कहा गया था कि इसे 26 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। लॉन्चिंग डेट को लेकर फिलहाल कंपनी के तरफ से आधिकारिक तौर पर पुष्टि होना बाकी है।
- वनप्लस 7T में 6.55 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा जो इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस होगा। इसका डिस्प्ले एचडीआर 10+ सपोर्ट करता है, इसका रिफ्रेश्ड रेट 90Hz है।
- इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर और एड्रिनो 640 जीपीयू मिलेगा। इसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी, 256 जीबी के दो स्टोरेज ऑप्शन मिल सकते हैं।
- लीक रिपोर्ट के मुताबिक इसमें ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस विद 2X ऑप्टिकल जूम और 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर विद 120 डिग्री व्यू मिलेगा।
- तीनों कैमरे सर्कुलर कैमरा सेटअप में फिट होंगे। फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मिलेगा। फोन में 3800 एमएएच बैटरी होगी साथ ही इसके बॉक्स में 30 वॉट चार्जर मिलेगा।
- वनप्लस 7T प्रो में 6.65 इंच एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी जो क्यूएचडी प्लस रेजोल्यूशन को सपोर्ट करेगी। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा साथ ही डिस्प्ले एचडीआर 10+ सपोर्ट करेगा।
- फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर मिलेगा। इसमें 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मिल सकता है। इससे पहले भी यह डिटेल लीक हो चुकी है।
- फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस विद 3x जूम और 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर विद 120 डिग्री व्यू मिलेगा।
- फोन में 4085 एमएएच बैटरी मिलेगी, इसके बॉक्स में 30T चार्जर मिल सकता है। वनप्लस के दोनों फोन 7T और 7T प्रो एंड्रॉयड 10 पर रन करेंगे।