गैजेट डेस्क. चीनी स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस काफी समय से अपने नेक्स्ट जनरेशन फ्लैगशिप फोन वनप्लस 8 प्रो पर काम कर रही है। कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग डेट के बारे में फिलहाल कोई पुष्टि तो नहीं की है। हाल ही में वायरल हुई तस्वीरों के मुताबिक फोन में डुअल पंच होल डिस्प्ले देखने को मिलेगा। इसके अलावा फोन में ऑल न्यू क्वाड रियर कैमरा सेटअप भी मिलेगा, जो इससे पहले वनप्लस 7 प्रो और 7T प्रो में देखने को मिल चुका है। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि फोन के डिजाइन में काफी बदलवा किए गए हैं। इसे वनप्लस 8 के साथ लॉन्च किया जा सकता है। दोनों ही मॉडल्स 5जी कनेक्टिविटी से लैस होंगे, यह ऑक्सीजन ओएस पर बेस्ड एंड्रॉयड 10 ओएस पर काम करेगा।
- फोन के प्रोटोटाइप डिजाइन के मुताबिक वनप्लस 8 प्रो में डुअल पंच होल डिस्प्ले डिजाइन मिलेगा, जिसमें दो सेल्फी कैमरा फिट होंगे, जैसा सैमसंग गैलेक्सी एस10+ में भी देखने को मिलता है।
- लीक तस्वीरों में देखा जा सकता है कि फोन में कर्व्ड-एज डिस्प्ले मिलेगा, जो वनप्लस 7 प्रो और वनप्लस 7T प्रो में भी कंपनी पहले दे चुकी है।
- हालांकि पिछले महीने वायरल हुई तस्वीरें में सामने आया था कि फोन में कर्व्ड डिस्प्ले तो मिलेगा, लेकिन इसमें सिंगल पंच होल डिस्प्ले डिजाइन दिया जाएगा।
- नई तस्वीरों के मुताबिक वनप्लस 8 प्रो स्मार्टफोन नए ऑक्सीजन ओएस वर्जन पर बेस्ड होगा।
- इसके बैक पैनल पर वर्टिकल पोजीशन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप होगा, जो इससे पहले वनप्लस 7 प्रो और वनप्लस 7T प्रो में भी देखा जा चुका है।
- बैक पैनल पर रेगुलर वनप्लस ब्रांडिंग की जगह वनप्लस 5G की ब्रांडिंग मिलेगी। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि फोन 5जी नेटवर्क सपोर्ट मिलेगा।
- लंदन में हुए वनप्लस 7T के लॉन्चिंग इवेंट में कंपनी के सीईओ पेटे लाऊ भी पुष्टि कर चुके हैं कि अपकमिंग वनप्लस 8 सीरीज स्मार्टफोन 5जी कनेक्टिविटी नेटवर्क सपोर्ट करेगा। इसे न सिर्फ भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा बल्कि नए 5जी स्मार्टफोन की निर्माण भी भारत में किया जाएगा।
- रिपोर्ट के मुताबिक वनप्लस 8 प्रो में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, सिंगल लाउड स्पीकर ग्रिल और 3.5 एमएम ऑडिया जैक की सुविधा मिल सकती है।
- तस्वीरें में फोन पर लगे प्रोटेक्टिव केस को देखते हुए कहा जा सकता है कि फोन की सेफ्टी को देखते हुए यह भी फोन के बॉक्स में मिलेगा।
- पिछली कुछ रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि फोन में 120 गीगाहर्ट्ज एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी। वहीं इसमें मिलने वाले क्वाड रियर कैमरा सेटअप में ToF(टाइम ऑफ फ्लाइट) डेप्थ सेंसर भी होगा।