वॉट्सऐप में सभी यूजर्स के लिए आया फिंगरप्रिंट लॉक, बिना टच किए ऐप नहीं होगा ओपन

Uncategorized

गैजेट डेस्क. वॉट्सऐप ने सभी एंड्रॉयड वर्जन के लिए अपने लेटेस्ट फिंगरप्रिंट लॉक फीचर को रोल आउट कर दिया है। ये सेफ्टी से जुड़ा फीचर है, जिसकी मदद से आपको वॉट्सऐप चैट पहले से ज्यादा सिक्योर हो जाएंगे। इस फीचर को प्राइवेसी सेटिंग में जाकर एक्टिव करना होता है।

ऐसे करें फिंगरप्रिंट लॉक एक्टिव

WhatsApp fingerprint lock feature roll out for Android (2)

इस फीचर को एक्टिव करने के लिए सबसे पहले वॉट्सऐप की सेटिंग में जाएं। उसके बाद इन स्टेप को फॉलो करें।

Settings => Account => Privacy => Fingerprint lock => Immediately, After 1 minute, After 30 minute

इस सेटिंग के दौरान एक बार यूजर से फिंगरप्रिंट लगाने के लिए कहा जाता है। ये फीचर फिंगरप्रिंट स्कैनर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट दोनों पर काम करता है।

नॉटिफिकेशन के लिए भी ऑप्शन

WhatsApp fingerprint lock feature roll out for Android (2)

यदि यूजर चाहे तब वॉट्सऐप नॉटिफिकेशन में दिखने वाले मैसेज को भी लॉक कर सकता है। यानी मैसेज को वॉट्सऐप ओपन करके ही पढ़ा जा सकता है। नोटिफिकेशन विंडो में सिर्फ मैसेज की संख्या दिखेगा।

पूरी तरह सेफ हो जाएगा वॉट्सऐप

WhatsApp fingerprint lock feature roll out for Android (2)

फिंगरप्रिंट लॉक की खास बात है कि ये आपके वॉट्सऐप को पूरी तरह सेफ कर देगा। यानी इस ऐप को फिंगर की मदद से ही ओपन किया जा सकेगा। इसमें पैटर्न, नंबर या कोई दूसरा लॉक काम नहीं करता।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
WhatsApp fingerprint lock feature roll out for Android, here is how to activate it
]]>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *