वोडा-आइडिया-एयरटेल पर मिलती रहेगी फ्री कॉलिंग की सुविधा, जियो की तरह नहीं कराना होगा टॉप अप रिचार्ज

Uncategorized

यूटिलिटी डेस्क. रिलायंस जियो केप्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स के लिए फ्री आउटगोइंग वॉयस कॉल्सको खत्म करने के बाद कई लोगों में भ्रम है कि बाकि कंपनियों में भी तो ये व्यवस्था लागू नहीं हो रही है। इसी भ्रम को दूर करने के लिए वोडाफोन आइडिया और एयरटेल ने ट्वीट के जरिए लोगों को बताया कि वेयूजर्स से अन्य नेटवर्क पर आउटगोइंग कॉल करने पर IUC (इंटरकनेक्ट यूसेज चार्ज) नहीं वसूलेगी। यूजर्स को वोडाफोन, आइडिया और एयरटेलअनलिमिटेड प्लान्स के साथ फ्री वॉइस कॉलिंग की सुविधा पहले की तरह हीमिलती रहेगी। इसके लिए कोई एडिशनल टॉप नहीं कराना होगा।आपको बता दें कि 10 अक्टूबर से रिलायंस जियो ने अपने प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स के लिए फ्री आउटगोइंग वॉयस कॉल्स को खत्म कर दिया है।

##
  1. अब जियो अपने यूजर्स से नॉन-जियो टेलीकॉम नेटवर्क पर कॉल करने पर 6 पैसे प्रति मिनट के हिसाब से इंटरकनेक्ट फीस वसूलेगी। ये चार्ज 10 अक्टूबर से ही लागू हो गए हैं।

  2. रिलायंस जियो ने यह कदम हर आउटगोइंग कॉल पर इंटरकनेक्ट यूसेज चार्ज (आईयूसी) को रिकवर करने के लिए उठाया है। इंटरकनेक्ट यूसेज चार्ज वह चार्ज होता है, जिसे टेलीकॉम ऑपरेटर को अपने सब्सक्राइबर्स द्वारा किसी अन्य नेटवर्क पर की जाने वाली आउटगोइंग कॉल्स पर उस ऑपरेटर को देना होता है।

    • इस चार्ज को ​जियो को अन्य ऑपरेटर्स को भुगतान करना होता है। इसके चलते जियो ने यूजर्स को फ्री वॉयस कॉल उपलब्ध कराने के लिए भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया को इंटरकनेक्ट यूसेज चार्ज के तौर पर 13500 करोड़ रुपएका भुगतान किया है।
  3. जियो नेटवर्क पर इनकमिंग कॉल्स, जियो टू जियो आउटगोइंग कॉल्स और जियो नेटवर्क से लैंडलाइन फोन्स पर कॉल करना फ्री रहेगा।

    • रिलायंस जियो काकहना है कि हालांकि आईयूसीका भुगतान उसी वक्त तक करना होगा, जब​ तक ट्राई जीरो टर्मिनेशन चार्ज प्रणाली पर शिफ्ट न हो जाए।
    • ट्राई के प्रावधान के मुताबिक, आईयूसी के लिए जीरो टर्मिनेशन चार्ज प्रणाली 1 जनवरी 2020 से शुरू हो रही है।

    DBApp

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      Free calling facility will be available on Voda-Idea-Airtel, no top-up recharge will be done
      ]]>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *