श्याओमी का नया Mi एयर प्यूरिफायर 2C लॉन्च, कीमत 6499 रुपए, 17 अक्टूबर से बिक्री शुरू

Uncategorized

गैजेट डेस्क. श्याआमी ने बुधवार को भारत में हुए इवेंट में नए स्मार्टफोन समेत नए होम प्रोडक्ट लॉन्च किए। इवेंट में सबसे पहले कंपनी ने कंपनी ने एमआई इकोसिस्टम प्रोडक्ट के अंतर्गत एमआई एयर प्यूरीफायर 2C लॉन्च किया। इसे खासतौर से भारत में और भारतीयों के लिए डिजाइन किया है। इसकी कीमत 6499 रुपए है। कंपनी का कहना है कि नया एयर प्यूरीफायर डुअल फिल्टरेशन तकनीक, ट्रू HEPA फिल्टर, 360 डिग्री एयर सक्शन, रियल टाइम एयर क्वालिटी इंडिकेटर और DIY (डू-इट-यूअरसेल्फ) फिल्टर चेंज सिस्टम से लैस है। यह 99.7% तक इनडोर पॉल्यूशन फिल्टर करने में सक्षम है।

भारत में एमआई एयर प्यूरीफायर की कीमत 6499 रुपए है। एमआई डॉट कॉम पर इसके पहली सेल गुरुवार (17 अक्टूबर) दोपहर 4 बजे से शुरू होगी। इसके अलावा 18 अक्टूबर से इसे अमेजन, फ्लिपकार्ट और एमआई होम से खरीदा जा सकेगा। जल्द ही यह श्याओमी ऑफलाइन स्टोर पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Xiaomi’s new Mi Air Purifier 2C launched at price 6499 rupees, first sale starts from October 17
]]>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *