समुद्र की सतह से दो फीट ऊपर चलती है ‘द बबल’ बोट, वॉटर टैक्सी की तरह होगी इस्तेमाल

Uncategorized

गैजेट डेस्क. फ्रांस स्टार्टअप कंपनी सीबबल्स् जल्द ही अपने वॉटर टैक्सी सर्विस शुरू करने की तैयारी में है। हाल ही में कंपनी ने इलेक्ट्रिक बोट द बबल का प्रोटोटाइप मॉडल तैयार किया है। 5 सीटर केबिन वाली यह इलेक्ट्रिक बोट बिना कोई आवाज किए पानी की सतह पर चलती है। इसकी सबसे खास बात यह है कि चलने के दौरान यह पानी की सतह से दो फीट तक ऊपर उठ जाती है। इसमें दो इलेक्ट्रिक प्रोपेलर की मदद से यह 33 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ती है। कंपनी का कहना है कि अलगे पांच सालो में इसे 50 शहरों में पहुंचाने की योजना है।

  1. इसका प्रोडक्शन सिस्टम, स्टीयरिंग सिस्टम और हाइड्रोडायनामिक डिजाइन नॉटिकल इंडस्ट्री से लिया गया है।

  2. इसके इंटीरियर डिजाइन और अपर डेक के डिजाइन को ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री से लिया गया है।

  3. यह 100% इलेक्ट्रिक है, साथ ही जीरो वेव नॉइस एमिशन है, यानी पानी की सतह पर आवाज नहीं करती।

  4. इसकी लंबाई 16.3 फीट और चौड़ाई 8.2 फीट है, इसमें पांच लोग बैठ सकते हैं।

  5. इसके रियर स्कीड में 18kW की दो इलेक्ट्रिक मोटर लगी हैं।

  6. इसमें 41kWh की लिथियम आयन बैटरी है। बैटरी सोलर पैनल और टर्बाइन की मदद से चार्ज होगी।

  7. बोट का 1250 किलो वजनी है, साथ ही 500 किलो वजन उठा सकती है।

  8. इसकी टॉप स्पीड 33 किमी प्रति घंटा है। सिंगल चार्जिंग में यह 64 किलोमीटर तक चलती है।

    DBApp

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      the Bubble boat runs two feet above the sea surface, will be used as a water taxi
      ]]>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *