गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी वीवो ने अपने पंच होल डिस्प्ले वाला पहले स्मार्टफोन वीवो Z1 प्रो में कटौती कर दी है। कंपनी ने फोन के 4 जीबी रैम वैरिएंट में एक हजार और 6 जीबी रैम वैरिएंट में दो हजार रुपए तक की कटौती की है। अब फोन की शुरुआती कीमत 13990 रुपए हो गई है। कंपनी ने इसे जुलाई 2019 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। यह वीवो का पहला फोन है, जिसमें पंच होल डिस्प्ले है। फोन में फुल एचडी रेजोल्यूशन वाला डिस्प्ले पैनल, 6 जीबी तक की रैम और 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000 एमएएच बैटरी है।
वैरिएंट पुरानी कीमत नई कीमत अंतर 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज 14990 रु. 13990 रु. 1000 रु. 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज 16990 रु. 14990 रु. 2000 रु. 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज 17990 रु. 15990 रु. 2000 रु. - हाल ही में हुए कटौती के बाद वीवो Z1 प्रो के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 13990 रुपए हो गई है। जबकि इसके 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 14990 रुपए और 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 15990 रुपए हो गए है।
- तीनों वरिएंट मिरर ब्लैक, सॉनिक ब्लैक और सॉनिक ब्लू कलर में उपलब्ध है। इसे नई कीमत में फ्लिपकार्ट और वीवो इंडिया ई-स्टोर से खरीदा जा सकता है।
- फोन पर 6 महीने तक के लिए नो-ईएमआई कॉस्ट ऑप्शन, एक्सचेंज डिस्काउंट, एक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड से खरीदी करने पर 10% डिस्काउंट जैसे कई ऑफर्स मिल रहे हैं।
डिस्प्ले साइज 6.53 इंच डिस्प्ले टाइप फुल एचडी प्लस, आईपीएस रेजोल्यूशन 1080*2340 पिक्सल सिम टाइम डुअल नैनो सिम रैम 4GB/6GB स्टोरेज 64GB/128GB एक्सपेंडेबल मेमोरी 256GB (माइक्रोएसडी कार्ड) रियर कैमरा 16MP+8MP+2MP सेल्फी कैमरा 32MP ओएस एंड्रॉयड 9 पाई विद फनटच ओएस 9 प्रोसेसर ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 बैटरी 5000mAh,18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट कनेक्टिविटी वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, 4G LTE सिक्योरिटी फिंगरप्रिंट सेंसर (रियर) डायमेंशन 162.39×77.33×8.85एमएम वजन 204 ग्राम