सस्ता हुआ पंच होल डिस्प्ले वाला वीवो Z1 प्रो फोन, अब 13990 रुपए में खरीदें 4GB रैम वैरिएंट

Uncategorized

गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी वीवो ने अपने पंच होल डिस्प्ले वाला पहले स्मार्टफोन वीवो Z1 प्रो में कटौती कर दी है। कंपनी ने फोन के 4 जीबी रैम वैरिएंट में एक हजार और 6 जीबी रैम वैरिएंट में दो हजार रुपए तक की कटौती की है। अब फोन की शुरुआती कीमत 13990 रुपए हो गई है। कंपनी ने इसे जुलाई 2019 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। यह वीवो का पहला फोन है, जिसमें पंच होल डिस्प्ले है। फोन में फुल एचडी रेजोल्यूशन वाला डिस्प्ले पैनल, 6 जीबी तक की रैम और 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000 एमएएच बैटरी है।

s
  1. वैरिएंटपुरानी कीमतनई कीमतअंतर
    4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज14990 रु.13990 रु.1000 रु.
    6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज16990 रु.14990 रु.2000 रु.
    6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज17990 रु.15990 रु.2000 रु.
    • हाल ही में हुए कटौती के बाद वीवो Z1 प्रो के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 13990 रुपए हो गई है। जबकि इसके 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 14990 रुपए और 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 15990 रुपए हो गए है।
    • तीनों वरिएंट मिरर ब्लैक, सॉनिक ब्लैक और सॉनिक ब्लू कलर में उपलब्ध है। इसे नई कीमत में फ्लिपकार्ट और वीवो इंडिया ई-स्टोर से खरीदा जा सकता है।
    • फोन पर 6 महीने तक के लिए नो-ईएमआई कॉस्ट ऑप्शन, एक्सचेंज डिस्काउंट, एक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड से खरीदी करने पर 10% डिस्काउंट जैसे कई ऑफर्स मिल रहे हैं।
  2. डिस्प्ले साइज6.53 इंच
    डिस्प्ले टाइपफुल एचडी प्लस, आईपीएस
    रेजोल्यूशन1080*2340 पिक्सल
    सिम टाइमडुअल नैनो सिम
    रैम4GB/6GB
    स्टोरेज64GB/128GB
    एक्सपेंडेबल मेमोरी256GB (माइक्रोएसडी कार्ड)
    रियर कैमरा16MP+8MP+2MP
    सेल्फी कैमरा32MP
    ओएसएंड्रॉयड 9 पाई विद फनटच ओएस 9
    प्रोसेसरऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712
    बैटरी5000mAh,18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
    कनेक्टिविटीवाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, 4G LTE
    सिक्योरिटीफिंगरप्रिंट सेंसर (रियर)
    डायमेंशन162.39×77.33×8.85एमएम
    वजन204 ग्राम
    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      punch hole display smartphone Vivo Z1 Pro phone becomes cheaper, now buy 4GB ram variant at price 13990 rupees
      ]]>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *