सही कीवर्ड्स की तलाश है तो इन फ्री टूल्स का करें इस्तेमाल

Uncategorized

गैजेट डेस्क. अगर आप अपने बिजनेस, वेबसाइट या ब्लॉग के लिए सही कीवर्ड्स को लोकेट व टार्गेट करना चाहते हैं, तो किसी विशेषज्ञ की सहायता लेने की बजाए उपयोगी टूल्स, कंज्यूमर रिकवरी पाथवेज की जानकारी और डिटेल को अच्छी तरह समझने के लिए टाइम निकालना जरूरी है। यहां दिए जा रहे कीवर्ड रिसर्च टूल्स (एप्स) आपके सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (एसईओ) प्रोसेस में मदद कर सकते हैं। प्रत्येक एप कीवर्ड रिसर्च के विशेष पहलू को टार्गेट करने के साथ-साथ शानदार फंक्शन देता है। ये सभी टूल्स फ्री या फ्रीमियम आधारित हैं।

रैंक ट्रैकर

इस एप में कीवर्ड आइडियाज के सभी प्रमुख सोर्सेज एक साथ मिलेंगे। यह मूल रूप से एक रैंक चेकिंग टूल है, लेकिन इसका कीवर्ड्स की रिसर्च करने का तरीका काफी अच्छा है। इसके लिए एक ही स्थान में 24 कीवर्ड फाइंडिंग टूल्स उपलब्ध हैं। आप ऑटोकम्प्लीट टूल्स को काम में लेते हुए सभी प्रमुख सर्च इंजन्स के अलावा संबंधित खोजों और सवालों में से कीवर्ड्स चुन सकते हैं। रैंक ट्रैकर में गूगल एड्स व सर्च कन्सोल के इंटिग्रेशन की सुविधा भी है, ताकि आप कीवर्ड रिसर्च मॉड्यूल का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठा सकें।

गूगल एड्स का कीवर्ड प्लानर

कीवर्ड रिसर्च के नेटिव टूल्स में यह सबसे आगे है। इसका उपयोग मार्केटर्स और एसईओ, दोनों समान रूप से करते हैं। इसकी मदद से आप अपने सीड कीवर्ड्स के आधार पर कीवर्ड रिसर्च शुरू कर सकते हैं। इसके लिए एक लोकेशन, लैंग्वेज, सर्च नेटवर्क के अलावा टाइम पीरियड को चुनने मात्र से आपको तुरंत सैकड़ों कीवर्ड आइडियाज मिल जाएंगे। सालभर के दौरान सर्च की संख्या का आंकलन करके आप अपने एसईओ प्रोसेस के लिए सबसे अच्छे कीवर्ड्स को छांट सकते हो। इस एप के जरिए आप सर्चेज डेटा के हिस्टॉरिकल नंबर को एक्सेस कर सकते हैं।

आंसर द पब्लिक

आजकल इंटरनेट पर ज्यादा से ज्यादा लोग वॉइस असिस्टेंट्स का इस्तेमाल यानी अपनी आवाज से सर्च कर रहे हैं । इससे कीवर्ड रिसर्च में भी बदलाव आ रहा है। आंसर द पब्लिक नामक एप में वॉइस सर्च ऑप्टिमाइजेशन के लिए कीवर्ड आइडियाज उपलब्ध हैं। इसकी मदद से आप प्रीपोजिशन कीवर्ड्स और कम्पैरिजंस को एक्सप्लोर करते हुए अपनी कीवर्ड लिस्ट को बढ़ाकर आंसर जैसे कंटंट को रिसर्च कर सकते हैं। प्रीपोजिशन कीवर्ड्स यानी सीड कीवर्ड + प्रीपोजिशन + अन्य वर्ड्स और कम्पैरिजन्स का मतलब सीड कीवर्ड बनाम दूसरा कीवर्ड। इसके अलावा ये एप आपको कीवर्ड आइडियाज को सीएसवी या पीएनजी फॉर्मेट में एक्सपोर्ट करने की सुविधा देता है। बाद में इन फाइंडिंग्स को आप वॉइस सर्च के लिए ऑप्टिमाइजेशन शुरू करने में काम ले सकते हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Best Free Keyword Research Tools for Startups
]]>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *