गैजेट डेस्क. श्याओमी ने मंगलवार को अपनी स्मार्ट वॉच की पहली तस्वीर दुनिया के सामने पेश की। इसका डिजाइन एपल वॉच से इंस्पायर्ड है। इसे दो कलर ब्लैक और सिल्वर में तैयार किया जाएगा। श्याओमी वॉच को मैन्युफैक्चरिंग एमआईजिया(Mijia) कंपनी के साथ मिलकर तैयार किया जा रहा है। Mijia श्याओमी का ही सब-ब्रांड है। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में तस्वीरों के साथ वॉच के कुछ डिटेल भी शेयर किए हैं। कुछ दिन पहले ही श्याओमी ने कंफर्म किया था वह स्मार्ट वॉच पर काम कर रही है।
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि श्याओमी वॉच में फ्रंट में 3D कर्व्ड ग्लास मिलेगा और इसका क्राउन राइट साइड में दिया गया है।
Mijia ने वॉच के कुछ अन्य तस्वीरें भी पोस्ट की है, जिसमें वॉच की मोटाई देखी जा सकती है। राइट साइड मे क्राउन के अलावा वॉच का ऑन-ऑफ बटन है।
रिपोर्ट के मुताबिक वॉच में ई-सिम कनेक्टिविटी मिल सकती है। इसमें सेलुलर कनेक्टिविटी मिलेगी जिसकी बदौलत यह इंटरनेट से आसानी से कनेक्ट हो जाएगी।
इसके अलावा श्याओमी वॉच में जीपीएस, एनएफसी सपोर्ट, वाई-फाई कनेक्टिविटी, बड़ी बैटरी और स्पीकर्स भी मिलेंगे।
वॉच की प्रोमो इमेज के मुताबिक इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन वियर 3100 प्रोसेसर मिलेगा। इसमें वियर ओएस मिल सकता है।