गैजेट डेस्क. सैमसंग ने अपने रोटेरिंग कैमरा वाले स्मार्टफोन गैलेक्सी A80 की कीमत घटा दी है। अब इस स्मार्टफोन की नई कीमत 39,990 रुपए हो गई है। भारतीय बाजार में इस फोन को अप्रैल में लॉन्च किया गया था। इसमें 48 मेगापिक्सल का ट्रिपल रोटेटिंग कैमरा दिया है। जो रियर और फ्रंट दोनों के लिए काम करता है। साथ ही फोन में 128GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है।
8000 हजार रुपए की कटौती
सैमसंग ने गैलेक्सी A80 को 47,990 रुपए की कीमत के साथ लॉन्च किया था। हालांकि, अब इसकी कीमत में 8000 हजार रुपए की कटौती की गई है। यानी अब इसकी कीमत 39,990 हो गई है। ये फोन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट में आ रहा है। ग्राहक इस फोन को सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ अमेजन और फ्लिपकार्ट से भी खरीद सकते हैं।
सैमसंग गैलेक्सी A80 का स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले साइज | 6.7 इंच |
डिस्प्ले टाइप | फुल एचडी प्लस, सुपर एमोलेड ‘न्यू इंफिनिटी डिस्प्ले’ |
रेजोल्यूशन | 1080*2400 पिक्सल |
ओएस | एंड्रॉयड 9.0 पाई विद वन यूआई |
प्रोसेसर | ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 |
रैम | 8 जीबी |
स्टोरेज | 128 जीबी |
कैमरा | ट्रिपल रोटेटिंग कैमरा (48MP प्राइमरी+ 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल 123 डिग्री+ 3D डेप्थ सेंसर विज आईआर सेंसर), प्री लोडेड सुपर स्टडी मोड |
कनेक्टिविटी | 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी |
सेंसर | इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट, प्रॉक्सिमिटी, डिजिटल कंपास, जायरो, एक्सीलेरोमीटर |
डायमेंशन | 165.2×76.5×9.3 एमएम |
बैटरी | 3700एमएएच, 25W सुपर फास्ट चार्जिंग |