सैमसंग ने गैलेक्सी A80 को 8000 रुपए सस्ता किया, पहले 47990 रुपए थी कीमत

Uncategorized

गैजेट डेस्क. सैमसंग ने अपने रोटेरिंग कैमरा वाले स्मार्टफोन गैलेक्सी A80 की कीमत घटा दी है। अब इस स्मार्टफोन की नई कीमत 39,990 रुपए हो गई है। भारतीय बाजार में इस फोन को अप्रैल में लॉन्च किया गया था। इसमें 48 मेगापिक्सल का ट्रिपल रोटेटिंग कैमरा दिया है। जो रियर और फ्रंट दोनों के लिए काम करता है। साथ ही फोन में 128GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है।

8000 हजार रुपए की कटौती

सैमसंग ने गैलेक्सी A80 को 47,990 रुपए की कीमत के साथ लॉन्च किया था। हालांकि, अब इसकी कीमत में 8000 हजार रुपए की कटौती की गई है। यानी अब इसकी कीमत 39,990 हो गई है। ये फोन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट में आ रहा है। ग्राहक इस फोन को सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ अमेजन और फ्लिपकार्ट से भी खरीद सकते हैं।

Samsung Galaxy A80 Price in India Cut 1

सैमसंग गैलेक्सी A80 का स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले साइज6.7 इंच
डिस्प्ले टाइपफुल एचडी प्लस, सुपर एमोलेड ‘न्यू इंफिनिटी डिस्प्ले’
रेजोल्यूशन1080*2400 पिक्सल
ओएसएंड्रॉयड 9.0 पाई विद वन यूआई
प्रोसेसरऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730
रैम8 जीबी
स्टोरेज128 जीबी
कैमराट्रिपल रोटेटिंग कैमरा (48MP प्राइमरी+ 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल 123 डिग्री+ 3D डेप्थ सेंसर विज आईआर सेंसर), प्री लोडेड सुपर स्टडी मोड
कनेक्टिविटी4G VoLTE, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी
सेंसरइन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट, प्रॉक्सिमिटी, डिजिटल कंपास, जायरो, एक्सीलेरोमीटर
डायमेंशन165.2×76.5×9.3 एमएम
बैटरी3700एमएएच, 25W सुपर फास्ट चार्जिंग
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Samsung Galaxy A80 Price in India Cut, Now Retails at Rs. 39,990
]]>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *