गैजेट डेस्क. फोल्डिंग स्मार्टफोन की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए मंगलवार को साउथ कोरियाई टेक कम्पनी सैमसंग ने अपने लेटेस्ट फोल्डेबल फोन को पेश किया। कम्पनी ने इसे सैमसंग डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (SDC)-2019 में कॉन्सेप्ट मॉडल के तौर पर पेश किया। इसकी खासियत यह है कि इसे वर्टिकली फोल्ड किया जा सकेगा।
इसके डिजाइन को देखकर कहा जा सकता है कि लॉन्चिंग के बाद इसका मुकाबला मोटोरोला के फोल्डेबल फोन मोटो रेजर से देखने को मिलेगा। कुछ महीने पहले ही सैमसंग ने 1.65 लाख रुपए कीमत वाला गैलेक्सी फोल्ड स्मार्टफोन लॉन्च किया है। यह किताब कि तरह फोल्ड होता है, जो अनफोल्ड होने पर छोटे टैबलेट के आकार का हो जाता है।
नए फोन की डिजाइन गैलेक्सी फोल्ड से बिल्कुल अलग है। गैलेक्सी फोल्ड अनफोल्ड होने पर एक स्मॉल साइज टैबलेट में कन्वर्ट हो जाता है जबकि सैमसंग के नए फोल्डेबल फोन का स्क्रीन साइज काफी लंबा है, इसे फोल्ड कर आसानी से जेब में रखा जा सकता है।
रिपोर्ट के मुताबिक इस फोन का मॉडल नंबर SM-F700F और इसे 256 जीबी स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक इस डिवाइस का नाम गैलेक्सी W20 5G होगा। यह फोन कई 5G कैपेबिलिटी से लैस होगा।
- सैमसंग ने 1 अक्टूबर को अपने पहले फोल्डेबल फोन गैलेक्सी फोल्ड को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। फोन की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बुकिंग शुरू होने के मात्र 30 मिनट के अंदर ही बुकिंग के लिए उपलब्ध सभी 1600 यूनिट्स बिक गए थे।
- फोन को अनफोल्ड करने पर इसमें 7.3 इंच का फ्लेक्सिबल डिस्प्ले मिलती है। फोल्ड में कुल 6 कैमरे हैं। इसे 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज के सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 1,64,000 रुपए है।
डिस्प्ले साइज फोल्ड:4.6 इंच, सुपर एमोलेड, 720×1680 पिक्सल रेजोल्यूशन
अनफोल्ड:7.3 इंच, डायनामिक एमोलेड, 1536×2152 पिक्सल रेजोल्यूशन
ओएस एंड्रॉयड 9 पाई प्रोसेसर क्वालकॉम ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर विद एड्रिनो 640 जीपीयू रैम 12 जीबी स्टोरेज 512 जीबी रियर कैमरा 16MP(अल्ट्रा वाइड कैमरा) + 12MP(वाइड एंगल कैमरा) + 12MP(टेलीफोटो) सेल्फी कैमरा फोल्ड:10MP(वाइड)
अनफोल्ड:10MP(वाइड) + 8MP(डेप्थ)
कनेक्टिवटी वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी 3.1 टाइप-सी सेंसर फिंगरप्रिंट (साइड माउंटेड), एक्सीरेलोमीटर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी, कंपास, बारोमीटर, सैमसंग DeX सपोर्ट बैटरी 4235 एमएएच डायमेंशन फोल्ड:160.9×62.9×15.5 एमएम
अनफोल्ड:160.9×117.9×6.9 एमएम
वजन 263 ग्राम