गैजेट डेस्क. सैमसंग इंडिया पर 7 दिन की एनिवर्सरी सेल शुरू हो चुकी है। ये सेल 13 अक्टूबर तक चलेगी। सेल में मोबाइल, टेलीविजन, रेफ्रिजरेटर एंड एयरकंडीशनर, वॉशिंग मशीन एंड माइक्रोवेव, एक्सेसरीज एंड वियरेबल्स, ऑडियो सिस्टम पर बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। मोबाइल और टेलीविजन को 50 प्रतिशत तक के डिस्काउंटेड कीमत पर खरीदा जा सकता है।
गैलेक्सी S9 पर 50% डिस्काउंट
गैलेक्सी S9 पर कंपनी 50% का डिस्काउंट दे रही है। इस फोन के 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 62,000 रुपए है। इस फोन को डिस्काउंट के बाद 29,999 रुपए में खरीद सकते हैं। 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 61,900 रुपए है, इसे 49,900 में खरीद सकते हैं। 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 65,900 रुपए है, इसे 53,900 में खरीद सकते हैं।
4K UHD TV पर 49% डिस्काउंट
सैमसंग अपने 55-इंच वाले 4K UHD TV पर 49% का डिस्काउंट दे रही है। इस टीवी की कीमत 1,33,900 रुपए है, लेकिन अभी इसे 84,990 रुपए में खरीद सकते हैं। यानी आपकी 48,910 रुपए की बचत होगी।
11090 रुपए में रेफ्रिजरेटर
सैमसंग एनीवर्सरी सेल से रेफ्रिजरेटर को 11090 रुपए में खरीदा जा सकता है। सेल में कंपनी 25 मॉडल के रेफ्रिजरेटर की सेल कर रही है। इसमें सिंगल डोर, डबल डोर सभी तरह की कैटेगरी शामिल हैं।
5200 रुपए में माइक्रोवेव
सेल में माइक्रोवेव और वॉशिंग मशीन पर भी धमाकेदार डिस्काउंट मिल रहा है। माइक्रोवेव की शुरुआती कीमत 5200 रुपए है। इस कीमत में कंपनी 23 लीटर कैपेसिटी वाला माइक्रोवेव बेच रही है। वहीं, 6.5 किलो कैपेसिटी वाली वॉशिंग मशीन की कीमत 10,350 रुपए है। इसमें वॉशिंग और ड्रायर दोनों दिए हैं।
इन आइटम पर भी डिस्काउंट