सोमवार से शुरू होगी नोकिया 7.2 और मोटोरोला E6s की बिक्री, ई-कॉमर्स और ऑफिशियल साइट से खरीद सकेंगे

Uncategorized

गैजेट डेस्क. 23 सितंबर से नोकिया के मिडरेंज स्मार्टफोन नोकिया 7.2 और मोटोरोला के सस्ते स्मार्टफोन मोटो ई6एस की बिक्री शुरू होने जा रही है। नोकिया 7.2 कंपनी काह पहला फोन है जिसमें प्योर डिस्प्ले कैमरा सेटअप है वहीं मोटो ई6एस को कंपनी ने किफायती फोन के तौर पर लॉन्च किया है। एचएमडी ग्लोबल ने नोकिया 7.2 के दो वैरिएंट लॉन्च किए हैं इसकी शुरुआती कीमत 18,599 रुपए है। इसे नोकिया डॉट कॉम के अलावा फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा जबकि मोटो ई6एस को 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। यह मोटोरोला का पहला फोन है जिसमें डुअल रियर कैमरा और वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया गया है।

  1. नोकिया 7.2
    4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज18,599 रुपए
    6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज19,599 रुपए
    • दो वैरिएंट में लॉन्च हुआ नोकिया 7.2 दो कलर (चारकोल और केयन ग्रीन) में उपलब्ध है। इसकी बिक्री 23 सितंबर से शुरू होगी। इसे फ्लिपकार्ट, नोकिया इंडिया ऑनलाइन स्टोर के अलावा ऑफलाइन स्टोर से खरीद जा सकेगा।
    • लॉन्चिंग ऑफर के तहत नोकिया 7.2 को ऑफलाइन रिटेल स्टोर से HDFC कार्ड से खरीदने पर 10% का कैशबैक मिलेगा। यह ऑफर 31 अक्टूबर तक ही सीमित है।
    • जियो के ग्राहकों को फोन की खरीदी पर 7200 रुपए तक के लाभ मिलेंगे। इसमें जियो का 2000 रुपए का कैशबैक वाउचर, 3000 रुपए के क्लीयरट्रिप वाउचर और 2000 रुपए के जूमकार वाउचर शामिल है।
    • मोटो ई6एस को कंपनी ने 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 7,999 रुपए है।
    • यह रिच क्रानबैरी और पोलिश्ड ग्रेफाइट कलर जैसे दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
    • लॉन्चिंग ऑफर के तहत मोटो ई6एस खरीदने पर जियो अपने ग्राहकों को 2,200 रुपए का कैशबैक (50 रुपए के 44 कैशबैक वाउचर) मिलेगा, इसका लाभ लेने के लिए ग्राहकों को 198 या 299 रुपए का रिचार्ज कराना होगा।
    • ग्राहकों को मोटो ई6एस खरीदने पर 3,000 रुपए का क्लियरट्रिप वाउचर मिलेगा।
  2. डिस्प्ले साइज6.3 इंच
    डिस्प्ले टाइपफुल एचडी प्लस विद एचडीआर 10 सपोर्ट, गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्टशन
    ओएसएंड्रॉयड 9 पाई
    प्रोसेसरऑक्टा-कोर, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर
    रैम4 जीबी / 6 जीबी
    स्टोरेज64 जीबी
    एक्सपेंडेबल512 जीबी
    रियर कैमरा48MP(प्राइमरी)+8MP(सेकेंडरी)+5MP(डेप्थ सेंसर)
    फ्रंट कैमरा20MP
    कनेक्टिविटी4जी, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस. यूएसबी टाइप-सी पोर्ट
    सिक्योरिटीफिंगरप्रिंट स्कैनर (बैक पैनल)
    बैटरी3500 एमएएच
    डायमेंशन159.88×75.11×8.25 एमएम
  3. डिस्प्ले साइज6.10 इंच
    डिस्प्ले टाइपएचडी प्लस डिस्प्ले, 720×1560 पिक्सल रेजोल्यूशन
    सिम टाइमडुअल सिम
    ओएसएंड्रॉयड 9 पाई
    प्रोसेसरमीडियाटेक हीलियो पी22
    रैम4 जीबी
    स्टोरेज64 जीबी
    एक्सपेंडेबल मेमोरी512 जीबी
    रियर कैमरा13 मेगापिक्सल+2 मेगापिक्सल
    फ्रंट कैमरा8 मेगापिक्सल
    बैटरी3000 एमएएच
    कनेक्टिविटीवाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, एफएम रेडियो, माइक्रो यूीएसबी 2.0, 3.5 एमएम ऑडियो जैक
    सेंसरफिंगरप्रिंट सेंसर (बैक पैनल), एक्सीलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी
    डायमेंशन155.6×73.1×8.6 एमएम
    वजन149.7 ग्राम
    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      Nokia 7.2 and Motorola E6s first sell start today know features, price, specifications and variants datails
      ]]>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *