गैजेट डेस्क. 23 सितंबर से नोकिया के मिडरेंज स्मार्टफोन नोकिया 7.2 और मोटोरोला के सस्ते स्मार्टफोन मोटो ई6एस की बिक्री शुरू होने जा रही है। नोकिया 7.2 कंपनी काह पहला फोन है जिसमें प्योर डिस्प्ले कैमरा सेटअप है वहीं मोटो ई6एस को कंपनी ने किफायती फोन के तौर पर लॉन्च किया है। एचएमडी ग्लोबल ने नोकिया 7.2 के दो वैरिएंट लॉन्च किए हैं इसकी शुरुआती कीमत 18,599 रुपए है। इसे नोकिया डॉट कॉम के अलावा फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा जबकि मोटो ई6एस को 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। यह मोटोरोला का पहला फोन है जिसमें डुअल रियर कैमरा और वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया गया है।
नोकिया 7.2 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज 18,599 रुपए 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज 19,599 रुपए - दो वैरिएंट में लॉन्च हुआ नोकिया 7.2 दो कलर (चारकोल और केयन ग्रीन) में उपलब्ध है। इसकी बिक्री 23 सितंबर से शुरू होगी। इसे फ्लिपकार्ट, नोकिया इंडिया ऑनलाइन स्टोर के अलावा ऑफलाइन स्टोर से खरीद जा सकेगा।
- लॉन्चिंग ऑफर के तहत नोकिया 7.2 को ऑफलाइन रिटेल स्टोर से HDFC कार्ड से खरीदने पर 10% का कैशबैक मिलेगा। यह ऑफर 31 अक्टूबर तक ही सीमित है।
- जियो के ग्राहकों को फोन की खरीदी पर 7200 रुपए तक के लाभ मिलेंगे। इसमें जियो का 2000 रुपए का कैशबैक वाउचर, 3000 रुपए के क्लीयरट्रिप वाउचर और 2000 रुपए के जूमकार वाउचर शामिल है।
- मोटो ई6एस को कंपनी ने 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 7,999 रुपए है।
- यह रिच क्रानबैरी और पोलिश्ड ग्रेफाइट कलर जैसे दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
- लॉन्चिंग ऑफर के तहत मोटो ई6एस खरीदने पर जियो अपने ग्राहकों को 2,200 रुपए का कैशबैक (50 रुपए के 44 कैशबैक वाउचर) मिलेगा, इसका लाभ लेने के लिए ग्राहकों को 198 या 299 रुपए का रिचार्ज कराना होगा।
- ग्राहकों को मोटो ई6एस खरीदने पर 3,000 रुपए का क्लियरट्रिप वाउचर मिलेगा।
डिस्प्ले साइज 6.3 इंच डिस्प्ले टाइप फुल एचडी प्लस विद एचडीआर 10 सपोर्ट, गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्टशन ओएस एंड्रॉयड 9 पाई प्रोसेसर ऑक्टा-कोर, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर रैम 4 जीबी / 6 जीबी स्टोरेज 64 जीबी एक्सपेंडेबल 512 जीबी रियर कैमरा 48MP(प्राइमरी)+8MP(सेकेंडरी)+5MP(डेप्थ सेंसर) फ्रंट कैमरा 20MP कनेक्टिविटी 4जी, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस. यूएसबी टाइप-सी पोर्ट सिक्योरिटी फिंगरप्रिंट स्कैनर (बैक पैनल) बैटरी 3500 एमएएच डायमेंशन 159.88×75.11×8.25 एमएम डिस्प्ले साइज 6.10 इंच डिस्प्ले टाइप एचडी प्लस डिस्प्ले, 720×1560 पिक्सल रेजोल्यूशन सिम टाइम डुअल सिम ओएस एंड्रॉयड 9 पाई प्रोसेसर मीडियाटेक हीलियो पी22 रैम 4 जीबी स्टोरेज 64 जीबी एक्सपेंडेबल मेमोरी 512 जीबी रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल+2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल बैटरी 3000 एमएएच कनेक्टिविटी वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, एफएम रेडियो, माइक्रो यूीएसबी 2.0, 3.5 एमएम ऑडियो जैक सेंसर फिंगरप्रिंट सेंसर (बैक पैनल), एक्सीलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी डायमेंशन 155.6×73.1×8.6 एमएम वजन 149.7 ग्राम