गैजेट डेस्क. स्विस टेलीकम्युनिकेशन प्रोवाइडर सनराइज और चीनी कंपनी हुवावे ने स्विटजरलैंड के शहर ज्यूरिख 5G नेटवर्क स्पीड का नया रिकॉर्ड सेट किया है। कंपनी के द्वारा दी गई रिपोर्ट के मुताबिक इन दोनों ने 5G स्मार्टफोन पर 3.67Gbps की डाउनलोड स्पीड दी। इस स्पीड के साथ दोनों कंपनियों ने 5G नेटवर्क पर डाउनलोड स्पीड का नया मील का पत्थर रख दिया। इससे पहले यहां पर 5G नेटवर्क की अधिकतम स्पीड 2Gbps थी। यहां 5G नेटवर्क की क्वालिटी और परफॉर्मेंस में लगातार सुधार हो रहा है। इससे स्विट्जरलैंड के शहरों और गांवों में लोगों को फायदा मिलेगा।
यूरोप में 5G नेटवर्क को लॉन्च करने वाली सनराइज पहली कंपनी है। कंपनी लगातार अपने ‘5G फॉर पीपुल’ प्लान को लागू कर रही है। हुवावे के साथ जुड़ने के बाद इस कंपनी का 5G कवरेज 262 शहरों/गांवों में पहुंच चुका है। ये यूरोप में सबसे तेज 5G स्पीड देने वाली ब्रॉडबैंड सर्विस, HD टीवी और इंटरेक्टिव गेमिंग 5G सर्विस वाली कंपनी बन चुकी है।
सनराइज तेजी से स्विटजरलैंड के लोगों के बीच अपनी 5G योजनाओं को लागू कर रही है। साथ ही, यहां के सभी क्षेत्रों में अपनी 5G नेटवर्क का तेजी से विस्तार करना चाहती है। सनराइज और हुवावे मिलकर 5G नेटवर्क को क्षेत्र में मजबूत कर रहे हैं। साथ ही, स्विटजरलैंड के लोगों को 5G सर्विसेज से जुड़े कई प्रोडक्ट मुहैया करा रहे हैं। कंपनी अपने 5G नेटवर्क को अर्बन और रूरल दोनों क्षेत्रों में दे रही है।
सी-बैंड जो 100MHz बैंडविथ पर आधारित होते हैं उसकी मदद से स्पीड का टेस्ट किया जाता है। सनराइज कमर्शियल नेटवर्क और हुवावे 5G कमर्शियल नेटवर्क उपकरण जो फुली 3GPP स्टैंडर्ड के अनुरूप होते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today ]]>