गैजेट डेस्क. चीनी टेक कंपनी श्याओमी ने अपने फ्लैगशिप हेडफोन एमआई हाईफाई को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 10 हजार रुपए है। फिलहाल इसे चीन में लॉन्च किया गया है। इसे वायर्ड और वायरलेस दोनों तरह से इस्तेमाल किया जा सकेगा। बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए हेडफोन में चार ड्राइवर्स लगाए गए हैं। इसके साउंड चैम्बर को जिरकोनिया नाम के मजबूत मटेरियल से बनाया है जबकि इसकी केबल सिल्वर प्लेटेड ऑक्सीजन फ्री कॉपर से बनी है। कंपनी ने इसे प्रीमियम प्रोडक्ट के तौर पर लॉन्च किया है। हेडफोन की प्री-बुकिंग 11 नवंबर से शुरू होगी, इसे कंपनी की ऑफिशियल साइट से बुक किया जा सकता है।
एमआई के इस फ्लैगशिप हेडफोन में दो डायनामिक ड्राइवर और दो बैलेंस्ड आर्मेचर यूनिट्स लगी हैं। बेहतर बेस के लिए इसमें सिलिकॉन लेयर का इस्तेमाल किया गया है।
इसकी सबसे बड़ी खूबी यह है कि हेडफोन को वायर्ड और वायरलेस दोनों तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है। जो इसमें लगे ब्लूटूथ DAC एम्पलीफायर से संभव हो पाता है।
इसके बॉक्स में 3.5 एमएम ऑडियो जैक केबल, यूएसबी टाइप-सी केबल और DAC चिप मिलती है।
एमआई हाईफाई फ्लैगशिप हेडफोन अपडेटेड MMCX कनेक्टर के साथ आता है। इस पर काफी मोटी कोटिंग की गई है, जिसकी बदौलत यह स्टैंडर्ड कनेक्टर से चार गुना ज्यादा मजबूत है।
MMCX कनेक्टर गोल्ड प्लेटेड है। कंपनी का कहना है कि डैमेज होने की स्थिति में इसे आसानी से रिप्लेस भी किया जा सकता है।
हेडफोन के साथ 3.5 एमएम केबल, यूएसबी टाइप-सी ऑडियो कनेक्टर केबल, ब्लूटूथ एडॉप्टर, चार जोड़ी सिलिकॉन ईयर टिप्स, दो जोड़ी मेमोरी स्पॉन्ज ईयर टिप्स, हेडफोन केस, यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग केबल मिलेगी।