गैजेट डेस्क. रियलमी X2 प्रो 20 नवंबर को भारतीय बाजार में लॉन्च होगा। ऑफिशियल लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने इसके लॉन्चिंग इवेंट के टिकट की बिक्री आज 12 बजे से शुरू की। इसकी बिक्री बुकमायशो के जरिए की गई। लेकिन बिक्री शुरू होने के 10 मिनट के अंदर ही इवेंट के सारे टिकट बिक गए। हर टिकट की कीमत 299 रुपए थी और कंपनी टिकट खरीदने वाल ग्राहकों को 2100 रुपए के बेनिफिट्स दे रही थी। इसमें रियलमी का पावरबैंक समेत आर-पास शामिल था। आर-पास के जरिए ग्राहकों को स्मार्टफोन की सेल के दौरान फोन खरीदने के लिए प्राथमिकता दी जाएगी बल्कि फोन खरीदने पर 855 रुपए का डिस्काउंट भी दिया जाएगा।
- रियलमी X2 प्रो स्मार्टफोन का लॉन्चिंग इवेंट 20 नवंबर दोपहर 12.30 बजे से शुरू होगा।
- एक टिकट से सिर्फ एक व्यक्ति को इवेंट में एंट्री मिलेगी।
- दिल्ली में होने वाले लॉन्चिंग इवेंट के एक टिकट की कीमत सिर्फ 299 रुपए है। इसकी बिक्रीबुकमायशो के जरिए की गई।
- टिकट खरीदने वाले हर ग्राहक को कंपनी की तरफ से2100 रुपए के बेनिफिट मिलेंगे।
- बेनिफिट्स मेंरियलमी पावर बैंक और आर-पास शामिल होगा।
डिस्प्ले साइज 6.5 इंच डिस्प्ले टाइप फुल एचडी प्लस, 1080×2400 पिक्सल, सुपर AMOLED, फ्लूइड डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश्ड रेट, 135Hz टच सैम्पलिंग रेट, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन ओएस कलर ओएस 6.1 बेस्ड एंड्रॉयड 9 पाई प्रोसेसर ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर रैम 6GB/8GB/12GB स्टोरेज 64GB(डुअल चैनल यूएफएस 2.1)/128GB(यूएफएस 3.0)/256GB(यूएफएस 3.0) रियर कैमरा 64MP(सैमसंग GW1 प्राइमरी सेंसर)+13MP(टेलीफोटो लेंस)+8MP(115 डिग्री वाइड-एंगल-लेंस)+2MP(डेप्थ सेंसर) फ्रंट कैमरा 16MP(सोनी IMX471 सेंसर) विद पोर्ट्रेट शॉट सपोर्ट कनेक्टिविटी 4जी, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी, 3.5 एमएम हेडफोन जैक सेंसर एक्सीलेरोमीटर, एंबिएंट लाइट, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर बैटरी 4000mAh विद 50W सुपर VOOC फ्लैश चार्ज सपोर्ट डायमेंशन 161×75.7×8.7 एमएम वजन 199 ग्राम 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज 25990 रुपए 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज 27990 रुपए 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज 31990 रुपए 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज (स्पेशल एडिशन) 32990 रुपए