108mp-camera-phone-under-20000rs

108mp कैमरा फोन 20 हजार से कम कीमत मे

Android Ezeonsoft Tech News Gadgets

इन पांच फोन में मिलता है 108 मेगापिक्सल का दमदार कैमरा, 19 हजार से लाख रुपए तक है कीमत

ज्यादातर लोग कैमरा देखकर स्मार्टफोन का चुनाव करते हैं, शायद इसलिए कंपनियां भी फोन के कैमरे पर ज्यादा फोकस करती हैं। कई ब्रांड्स 108 मेगापिक्सल कैमरा के साथ फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं, तो कई पहले से ही बाजार में मौजूद हैं। रियलमी 108 मेगापिक्सल कैमरे से लैस ‘8 प्रो’ 24 मार्च को लॉन्च करने के लिए तैयार है, वहीं मोटोरोला भी 108 मेगापिक्सल कैमरा वाला फोन लॉन्च करने की तैयारी में है।

Also read: 7000rs तक 4g मोबाइल 2021 6000mah battery

1. रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स (Redmi Note 10 Pro Max)
शुरुआती कीमत: 18,999 रुपए

हाल ही में शाओमी ने रेडमी नोट 10 सीरीज लॉन्च की है, जिसके टॉप-एंड मॉडल रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स में 108 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। कंपनी ने इसे बजट स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती कीमत 18,999 रुपए है, जो इसके 6GB+64GB वैरिएंट की कीमत है। फोन में 108 मेगापिक्सल सैमसंग HM2 प्राइमरी सेंसर के अलावा 8 मेगापिक्सल, 5 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का लेंस भी मिलते हैं। फोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच बैटरी मिलती है।

Also Read: 6000 तक 4जी मोबाइल 5000mah

2. एमआई 10 आई (Mi 10i)
शुरुआती कीमत: 20,999 रुपए

शाओमी का अफोर्डेबल स्मार्टफोन एमआई 10i 108 मेगापिक्सल कैमरे के साथ भारत में उपलब्ध है। इस फोन की शुरुआती कीमत सिर्फ 20,999 रुपए है, जो इसके बेस 6GB+64GB वैरिएंट की कीमत है। इसके अलावा फोन में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी है। फोन से 4k वीडियो रिकॉर्ड किए जा सकते हैं और इसमें 5G सपोर्ट भी मिलता है। इसमें 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4820 एमएएच बैटरी मिलती है। फोन में डुअल वीडियो मोड जैसे फीचर्स मिल जाते हैं, जिससे रियर और बैक कैमरे से एक साथ वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है।

Also read: भूल जाएं 108MP, शाओमी ला रही 256MP कैमरे वाला फोन

3. Realme 8 Pro

Realme 8 Pro Price in India, Release Date, Full Specs, Features, Colours -  Gizbot

Realem 8 pro with 108 mp camera phone , इसका वजन 176 ग्राम है , ये फोन बहुत ही पतला आता है इसकी मोटाई 8.1nm है , o सेप मे कमेरा डिस्प्ले के अंदर ही दे रखा है , फिंगर प्रिंट सेंसर भी डिस्प्ले के अंदर ही दे रखा है , सुपर फास्ट चार्जिंग 50Watt चार्जर के साथ आता है जो की फोन की बटेरी को 17mnt मे 50% तक चार्ज कर देता है , 47mnt मे बैटरि फुल्ल हो जाती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *