गैजेट डेस्क. एपल ने मंगलवार (10 सितंबर) को अपनी नई आईफोन 11 सीरीज लॉन्च की। जिसके बाद कंपनी ने आईफोन XR,XS और 7 सीरीज समेत कई पुराने मॉडल्स की कीमतों में कटौती भी की। गुरुवार को एपल ने आईफोन 8 और 8 प्लस का 128 जीबी स्टोरेज वर्जन लॉन्च किया, इसी के साथ ही कंपनी ने इसकी 256 जीबी वर्जन को हमेशा के लिए बंद कर दिया है। आईफोन 8 सीरीज के नए 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की शुरुआती कीमत 44,900 रुपए है। कंपनी ने एपल इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर इसे अपडेट कर दिया है।
- आईफोन 8 के 128जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 44,900 रुपए है जबकि आईफोन 8 प्लस के 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 54,900 रुपए है। दोनों वैरिएंट गोल्ड, सिल्वर और स्पेस ग्रे कलर में उपलब्ध होंगे।
- आईफोन 11 सीरीज आने के बाद आईफोन 8 के 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट में कटौती भी की गई थी। अब इसकी कीमत 39,900 रुपए हो गई है, जो पहले 59,900 रुपए थी। वहीं आईफोन 8 प्लस की कीमत 49,900 रुपए हो गई है जो पहले 69,900 रुपए थी।
- भारत में साथ इसे यूएस एपल शॉप पर भी लिस्टेड किया गया है। यूएस में आईफोन 8 के 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 36000 रुपए है। वही आईफोन 8 प्लस के 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 43000 रुपए है।
स्पेसिफिकेशन आईफोन 8 आईफोन 8 प्लस डिस्प्ले साइज 4.7 इंच, रेटीना एचडी डिस्प्ले 5.5 इंच रेटीना एचडी डिस्प्ले डिस्प्ले टाइप वाइड स्क्रीन, एलसीडी मल्टीटच डिस्प्ले विद आईपीएस तकनीक रेजोल्यूशन 1334×750 पिक्सल 1920×1080 पिक्सल ओएस आईओएस 13 प्रोसेसर ए 11 बायोनिक चिप रियर कैमरा 12 मेगापिक्सल डुअल 12 मेगापिक्सल(वाइड+टेलीफोटो) फ्रंट कैमरा 7 मेगापिक्सल सेंसर फिंगरप्रिंट सेंसर बिल्ट इन होम बटन, बारोमीटर, थ्री-एक्सिस जायरो, एक्सीरेलोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एंबिएंट लाइट स्टोरेज 64 जीबी / 128 जीबी कनेक्टिविटी वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी विद रीडर मोड, जीपीएस बैटरी पावर 14 घंटे टॉकटाइम 21 घंटे टॉकटाइम