128GB स्टोरेज में आईफोन 8 और 8 प्लस लॉन्च, यूएस के मुकाबले भारत में 8900 रु. ज्यादा कीमत

Uncategorized

गैजेट डेस्क. एपल ने मंगलवार (10 सितंबर) को अपनी नई आईफोन 11 सीरीज लॉन्च की। जिसके बाद कंपनी ने आईफोन XR,XS और 7 सीरीज समेत कई पुराने मॉडल्स की कीमतों में कटौती भी की। गुरुवार को एपल ने आईफोन 8 और 8 प्लस का 128 जीबी स्टोरेज वर्जन लॉन्च किया, इसी के साथ ही कंपनी ने इसकी 256 जीबी वर्जन को हमेशा के लिए बंद कर दिया है। आईफोन 8 सीरीज के नए 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की शुरुआती कीमत 44,900 रुपए है। कंपनी ने एपल इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर इसे अपडेट कर दिया है।

    • आईफोन 8 के 128जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 44,900 रुपए है जबकि आईफोन 8 प्लस के 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 54,900 रुपए है। दोनों वैरिएंट गोल्ड, सिल्वर और स्पेस ग्रे कलर में उपलब्ध होंगे।
    • आईफोन 11 सीरीज आने के बाद आईफोन 8 के 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट में कटौती भी की गई थी। अब इसकी कीमत 39,900 रुपए हो गई है, जो पहले 59,900 रुपए थी। वहीं आईफोन 8 प्लस की कीमत 49,900 रुपए हो गई है जो पहले 69,900 रुपए थी।
    • भारत में साथ इसे यूएस एपल शॉप पर भी लिस्टेड किया गया है। यूएस में आईफोन 8 के 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 36000 रुपए है। वही आईफोन 8 प्लस के 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 43000 रुपए है।
  1. स्पेसिफिकेशनआईफोन 8आईफोन 8 प्लस
    डिस्प्ले साइज4.7 इंच, रेटीना एचडी डिस्प्ले5.5 इंच रेटीना एचडी डिस्प्ले
    डिस्प्ले टाइपवाइड स्क्रीन, एलसीडी मल्टीटच डिस्प्ले विद आईपीएस तकनीक
    रेजोल्यूशन1334×750 पिक्सल1920×1080 पिक्सल
    ओएसआईओएस 13
    प्रोसेसरए 11 बायोनिक चिप
    रियर कैमरा12 मेगापिक्सलडुअल 12 मेगापिक्सल(वाइड+टेलीफोटो)
    फ्रंट कैमरा7 मेगापिक्सल
    सेंसरफिंगरप्रिंट सेंसर बिल्ट इन होम बटन, बारोमीटर, थ्री-एक्सिस जायरो, एक्सीरेलोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एंबिएंट लाइट
    स्टोरेज64 जीबी / 128 जीबी
    कनेक्टिविटीवाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी विद रीडर मोड, जीपीएस
    बैटरी पावर14 घंटे टॉकटाइम21 घंटे टॉकटाइम

    आईफोन 8 के ऑफिशियल पेज पर जाने केलिए यहां क्लिक करें

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      iPhone 8, iPhone 8 Plus Get New 128GB Storage Models; 256GB Model Discontinued
      ]]>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *