16 अक्टूबर को लॉन्च होगा गेमिंग फोन रेडमी नोट 8 प्रो, फोटोग्राफी के लिए मिलेगा 64MP का कैमरा

Uncategorized

गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी श्याओमी 16 अक्टूबर को भारतीय बाजार में 64 मेगापिक्सल वाले कैमरे वाले रेडमी नोट 8 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। श्याओमी इंडिया ने ट्वीट के जरिए लॉन्चिंग डेट के बार में जानकारी दी। इसे अगस्त में चीन में लॉन्च किया जा चुका है। 64 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरे के अलावा फोन में 4500 एमएएच बैटरी है। बुधवार को कंपनी ने भारत में मिडरेंज स्मार्टफोन रेडमी 8 को लॉन्च किया। इसकी शुरुआती कीमत 7,999 रुपए है। इसकी सबसे खास बात यह है कि इसमें 5000 एमएएच बैटरी और टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है।

गेमिंग के लिए रेडमी नोट 8 प्रो स्मार्टफोन में मीडियाटेक का नया गेमिंग फोक्स्ड मीडियाटेक हीलियो G90T प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 8 जीबी तक की रैम और 128 जीबी तक का स्टोरेज मिलेगा। कंपनी ने इसमें लिक्विड कूलिंग सपोर्ट भी दिया है ताकि गेम खेलने के दौरान फोन गर्म न हो। इसके अलावा भी फोन गेम टर्बो 2.0 मोड फीचर्स से लैस है। कंपनी इसके लिए गेम कंट्रोलर भी बेच रही है। फोन की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि चीन में रेडमी नोट 8 प्रो की पहली सेल के दौरान ही 3 लाख यूनिट्स बिक गए थे।

a
  1. कंपनी ने ट्विटर पर पोस्टर जारी कर रेडमी नोट 8 प्रो की लॉन्चिंग डेट कन्फर्म की। इसके पोस्टर में इंफिनिटी का सिंबल बना है जिसे फ्लिप करने पर यह 8 बन जाएगा। पोस्टर में कंपनी ने फोन में मिलने वाले यूएफसी सपोर्ट, प्रो गेमिंग, सुपर रेजोल्यूशन और क्वाड कैमरा सेटअप जैसे फीचर्स के बारे में भी हिंट दी। चीन ने फोन लॉन्च करते समय जैन ने कंफर्म किया था कि रेडमी नोट 8 प्रो को भारत में इसे आठ हफ्ते बाद लॉन्च किया जाएगा। हालांकि कंपनी ने रेडमी नोट 8 की लॉन्चिंग के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

  2. चीन में रेडमी नोट 8 प्रो के तीन वैरिएंट लॉन्च किए गए हैं। इसके 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 14000 रुपए, 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 16000 रुपए और 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 18000 रुपए है। उम्मीद की जा रही है कि भारत में इसकी कीमत लगभग इतनी ही होगी।

  3. डिस्प्ले साइज6.53 इंच
    डिस्प्ले टाइपफुल एचडी प्लस, 1080×2340 पिक्सल
    सिम टाइपडुअल सिम
    ओएसएंड्रॉयड 9 पाई
    प्रोसेसरमीडियाटेक हीलियो G90T
    रैम6 जीबी / 8 जीबी
    स्टोरेज64 जीबी/ 128 जीबी
    रियर कैमरा64MP+8MP+2MP+2MP
    फ्रंट कैमरा20MP
    कनेक्टिविटीवाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एनएफसी, इंफ्रारेड पोर्ट, एफएम रेडियो, यूएसबी 2.0
    सेंसरफिंगरप्रिंट (रियर माउंटेड), एक्सीरेलोमीटर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी, कंपास
    बैटरी4500 एमएएच विद 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      Gaming smartphone Redmi Note 8 Pro will be launched on October 16, 64MP camera will be available for photography
      ]]>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *