mi-band-3i-sale-on-december-16-price-specifications

16 दिसंबर को Mi Band 3i की भारत में सेल, जानिए कीमत व फीचर्स

Android Ezeonsoft Tech News


16 दिसंबर को Mi Smart Band 3i की सेल

भारत में 1,299 रुपये रखी गयी है

Mi Band 3i की कीमत

लगातार 20 दिन चलेगी बैटरी


16  दिसंबर को Mi Band 3i की भारत में सेल, जानिए कीमत व फीचर्स

 

नई दिल्ली: Xiaomi का नया फिटनेस बैंड Mi Band 3i ( मी बैंड 3आई ) को 16 दिसंबर से बेचा जाएगा। भारत में इसकी कीमत 1,299 रुपये रखी गयी है। ग्राहक बैंड को कंपनी की आधिकारिक साइट Mi.com और Flipkart पर बेचा जाएगा।कंपनी ने मी बैंड 3आई को ब्लैक कलर वेरिएंट में उतारा है।

Mi Band 3i में 0.78 इंच मोनोक्रोम व्हाइट एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (128×80 पिक्सल) है जो 300 निट्स ब्राइटनेस और कैपेसिटिव टच पैनल के साथ है। पावर के लिए बैंड में 110 एमएएच की ली-पॉलीमर बैटरी दी गयी है, जो फुल चार्ज के लिए 2.5 घंटे का समय लेती है। कंपनी का दावा है कि बैंड को एक बार चार्ज करके लगातार 20 दिन इस्तेमाल कर सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ वर्जन 4.2 दिया गया है।

Mi Band 3i का स्ट्रैप टीपीयू मेटिरियल से बना है और ये 5ATM वाटर रेसिस्टेंस सर्टिफाइड डिवाइस है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ वर्जन 4.2, वाइब्रेटिंग अलार्म, कॉल डिस्प्ले/ रिजेक्शन, मैसेज नोटिफिकेशन और व्यूइंग, आइडल अलर्ट, फोन लोकेटर, ऐप नोटिफिकेशन (WhatsApp, Instagram और अन्य), इवेंट रिमाइंडर्स समेत कई फीचर्स दिए गए हैं। बैंड को MI Fit App के साथ कनेक्ट करके डेली एक्टिविटी और स्लीप प्रोग्रेस को ट्रैक कर सकते हैं। स्पोर्ट्स मोड रनिंग, वॉकिंग, साइक्लिंग और ट्रेडमिल जैसी गतिविधियों को ट्रैक करता है।

इससे पहले कंपनी ने Mi Band 4 पेश किया था। इस बैंड में 0.95 इंच कलर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेज्यूलेशन (120×240) पिक्सल है। इसके अलावा इस स्मार्टवॉच में 2.5D ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है। इसकी सबसे बड़ी ख़ासियत यह है कि इसमें AliPay और WeChatPay के जरिए पेमेंट भी किया जा सकता है। साथ ही इसका इस्तेमाल 50 मीटर तक गहरे पानी में किया जा सकता है। यह NFC सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 135 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके बैटरी लाइफ की बात करें तो यह एक चार्ज पर 20 दिनों का बैकअप देता है। यह इंडोर रनिंग, स्विमिंग , साइकलिंग और वाकिंग जैसे मोड को सपोर्ट करता है।

4 thoughts on “16 दिसंबर को Mi Band 3i की भारत में सेल, जानिए कीमत व फीचर्स

  1. Hey would you mind sharing which blog platform you’re using?
    I’m going to start my own blog soon but I’m having a tough time
    deciding between BlogEngine/Wordpress/B2evolution and Drupal.

    The reason I ask is because your design and style seems different then most blogs and I’m looking for something
    completely unique. P.S Sorry for getting off-topic but I had to ask!

  2. Aw, this was a really nice post. Taking a ffew minutes and actual effort to
    produce a good article… buut what can I say… I procrastinate a lott and
    never seem to get anything done.

  3. Very good site you have here but I was wondering if you knew of any community
    forums that cover the same topics talked about in this
    article? I’d really like to be a part of online community where I can get
    opinions from other experienced individuals
    that share the same interest. If you have any suggestions, please let me know.
    Cheers!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *