गैजेट डेस्क. साउथ कोरियाई कंपनी सैमसंग अपने दूसरे फोल्डेबल स्मार्टफोन डब्ल्यू 20 5जी को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने हाल ही में यह कंफर्म किया है कि इसे 19 नवंबर को चीन में लॉन्च किया जाएगा। हाल ही में कंपनी ने एक चीनी सोशल नेटवर्किंग साइट पर इसका टीजर पोस्टर जारी किया।
टीजर पोस्टर में देखा जा सकता है कि फोन को वर्टिकल पोजीशन में रखा है और यह किसी किताब की तरह खुलता दिखाई दे रहा है।
फोन के बैक पैनल पर वर्टिकल पोजीशन में लगे कैमरा सेटअप की झलक भी देखने को मिल रही है।
तस्वीरों के मुताबिक फोल्डेबल फोन के राइट साइड में वॉल्यूम कंट्रोल बटन और फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।
रिपोर्ट के मुताबिक इसे गैलेक्सी फोल्ड के री-ब्रांडेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया जा रहा है। यह स्मार्टफोन 5जी कैपेबिलिटी से लैस होगा।
कंपनी पहले भी अपने नए फोल्डेबल फोन डब्ल्यू 20 5जी को सैमसंग एनुअल डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में पेश कर चुकी है।
इवेंट में कंपनी ने बताया था कि यह नया फोल्डेबल फोन वर्टिकली पोजीशन में फोल्ड होगा, जो फोल्ड होने के बाद स्क्वायर शेप यानी पॉकेट साइज में कन्वर्ट हो जाएगा।
फोन के टॉप-सेंटर पोजीशन में पंच होल कैमरा मोड्यूल दिया होगा। कंपनी ने अपने फोल्डेबल फोन के लिए यूजर इंटरफेस में भी बदलाव किए हैं।