गैजेट डेस्क. सायबर सिक्योरिटी सर्विस फर्म CSIS के रिसर्चरर्स ने ऐसे मैलवेयर का पता लगाया है, जिससे 24 एंड्रॉयड ऐप्स इन्फेक्टेड हैं। ये सभी ऐप्स 4.72 लाख यूजर्स के बीच पॉपुलर हैं। गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद इन सभी ऐप्स में एक नए तरह का ट्रोजन पाया गया है। जिसका नाम ‘जोकर’ है। ये ट्रोजन विज्ञापन दिखाने वाली वेबसाइट्स से संपर्क करके यूजर्स के डेटा शेयर करने लगता है। रिसर्च के मुताबिक ये यूजर के SMS और फोन कॉन्टैक्ट लिस्ट के साथ डिवाइस की पूरी जानकारी ले लेता है। इनमें से कोई भी ऐप अगर आपके फोन में है तब उसे तुरंत अनइन्स्टॉल कर दें।
ऐप्स के नाम
- बीच कैमरा 4.2
- मिनी कैमरा 1.0.2 APK
- सर्टेन वॉलपेपर 1.02 APK
- रिवॉर्ड क्लीन 1.1.6 APK
- एज फेस 1.1.2
- ऑल्टर मेसेज 1.5APK
- सोबी कैमरा 1.0.1
- डीक्लेयर मेसेज
- डिस्प्ले कैमरा 1.02
- रैपिड फेस स्कैनर 10.02
- लीफ फेस स्कैनर 1.0.3
- बोर्ड पिक्चर एडिटिंग 1.1.2
- क्यूट कैमरा 1.04 APK
- ये ऐप भी हैं शामिल
- अन्य…