गैजेट डेस्क. श्याओमी 25 सितंबर को भारतीय बाजार में रेडमी 8A स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। रेडमी इंडिया ने ट्वीट के जरिए फैंस को जानकारी दी। ए-सीरीज के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में कई सारे नए फीचर अपडेट देखने को मिलेंगे। टीजर के मुताबिक इसमें वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले मिलेगा। इसे मई 2018 में लॉन्च किए गए रेडमी 7A के अपग्रेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया जा रहा है। फोन में एचडी प्लस डिस्प्ले और डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है।
कंपनी ने ट्वीट के जरिए रेडमी 8A की लॉन्चिंग डेट के बारे में जानकारी दी। वॉटरड्रॉप डिस्प्ले और पतले बेजल्स के अलावा फोन में 5000 एमएएच की दमदार बैटरी भी मिल सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक एमआईयूआई 10 पर बेस्ड एंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड होगा।
इसे 2018 में आए रेडमी 7A के अपग्रेड मॉडल के तौर पर लॉन्च किया जा रहा है। लॉन्चिंग के समय रेडमी 7A की कीमत 5,999 रुपए थी। उम्मीद की जा रही है कि रेडमी 8A की कीमत इतनी ही होगी।
डिस्प्ले साइज 6.217 इंच डिस्प्ले टाइप एचडी प्लस (720×1520 पिक्सल), टीएफटी डिस्प्ले ओएस एंड्रॉयड 9 पाई प्रोसेसर ऑक्टा-कोर प्रोसेसर रियर कैमरा डुअल रियर कैमरा विद 12 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल बैटरी 5000 एमएएच डायमेंशन 156.3×75.4×9.4 एमएम वजन 190 ग्राम