30 मिनट में बिक गए 1.65 लाख रुपए कीमत वाले गैलेक्सी फोल्ड के सभी यूनिट्स, 20 अक्टूबर से डिलीवरी

Uncategorized

गैजेट डेस्क. गैजेट डेस्क. भारत के पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन गैलेक्सी फोल्ड की प्री-बुकिंग शुक्रवार से शुरू हुई। इसे सैमसंग इंडिया ई-शॉप और और ऑफलाइन स्टोर से बुक किया जा रहा था। बुकिंग शुरू होने से मात्र 30 मिनट के अंदर ही बुकिंग के लिए उपलब्ध सभी 1600 यूनिट बिक गए। कंपनी ने 1 अक्टूबर को भारतीय बाजार में गैलेक्सी फोल्ड लॉन्च किया, जिसके बाद यह भारत का पहला फोल्डेबल फोन बन गया है। फोन को अनफोल्ड करने पर इसमें 7.3 इंच का फ्लेक्सिबल डिस्प्ले मिलेगा। इसके साथ ही फोन में कुल 6 कैमरे हैं।

    • कंपनी ने गैलेक्सी फोल्ड को 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज के सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 1,64,000 रुपए है। यह सिर्फ प्रीमियम कोसमॉस ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
    • इसकी प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है। इसे सैमसंग ई-शॉप के अलावा देश के 35 शहरों में स्थित 315 ऑफलाइन स्टोर्स से बुक किया जा सकता है। इसमें बेंगलुरु का सैमसंग ओपेरा हाउस भी शामिल है। इसकी शिपिंग 20 अक्टूबर से शुरू होगी।
    • ग्राहकों को गैलेक्सी फोल्ड के बॉक्स में सैमसंग गैलेक्ली बड्स भी मिलेगा।
    • कंपनी ने फोल्ड के प्रीमियम कस्यमर्स के लिए एक हेल्पलाइन नंबर (1800-20-7267864) जारी किया है। इसमें ग्राहकों को 24×7 एक्सपर्ट कस्टमर केयर सर्विस उपलब्ध कराई जाएगी।
    • इसमें 10,500 रुपए (डिस्काउंट कीमत) देकर एक साल के लिए इंफिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले प्रोटेक्शन मिलेगा। इसमें एक्सीडेंटल डैमेज प्रोटेक्शन (वन टाइम प्रोटेक्शन), जेन्युइन पार्ट्स, एक्सपर्ट रिपेयर सर्विस और गैलेक्सी फोल्ड डिस्प्ले शामिल है।
  1. डिस्प्ले साइज

    फोल्ड:4.6 इंच, सुपर एमोलेड, 720×1680 पिक्सल रेजोल्यूशन

    अनफोल्ड:7.3 इंच, डायनामिक एमोलेड, 1536×2152 पिक्सल रेजोल्यूशन

    ओएसएंड्रॉयड 9 पाई
    प्रोसेसरक्वालकॉम ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर विद एड्रिनो 640 जीपीयू
    रैम12 जीबी
    स्टोरेज512 जीबी
    रियर कैमरा16MP(अल्ट्रा वाइड कैमरा) + 12MP(वाइड एंगल कैमरा) + 12MP(टेलीफोटो)
    सेल्फी कैमरा

    फोल्ड:10MP(वाइड)

    अनफोल्ड:10MP(वाइड) + 8MP(डेप्थ)

    कनेक्टिवटीवाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी 3.1 टाइप-सी
    सेंसरफिंगरप्रिंट (साइड माउंटेड), एक्सीरेलोमीटर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी, कंपास, बारोमीटर, सैमसंग DeX सपोर्ट
    बैटरी4235 एमएएच
    डायमेंशन

    फोल्ड:160.9×62.9×15.5 एमएम

    अनफोल्ड:160.9×117.9×6.9 एमएम

    वजन263 ग्राम

    DBApp

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      Samsung Galaxy fold pre-booking starts from today delivered after October 20
      ]]>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *