गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी श्याओमी ने इसी साल अपनी CC सीरीज लॉन्च की थी। इस सीरीज के CC9 और CC9e स्मार्टफोन आ रहे हैं। अब कंपनी इस सीरीज का सबसे पावरफुल कैमरा वाला स्मार्टफोन CC9 प्रो लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने अपने वीबो अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी है कि फोन 5 नवंबर को पेश किया जाएगा। हालांकि, पहले 24 अक्टूबर को लॉन्च होने की रूमर्स आए थे। इस फोन की सबसे बड़ा फीचर्स 108 मेगापिक्सल ISOCELL ब्राइट HMX रियर कैमरा है।
फोन के स्पेसिफिकेशन हुए लीक
- फोन में कर्व्ड स्क्रीन डिस्प्ले होगा, जिसे विजनऑन्स कंपनी ने तैयार किया है। साथ ही इसमें स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर मिलेगा। इसमें सैमसंग द्वारा तैयार किया गया 108 मेगापिक्सल ISOCELL ब्राइट HMX सेंसर मिलेगा।
- कंपनी ने जो पोस्टर शेयर किया है उसके मुताबिक इसमें 5 रियर कैमरो दिए गए हैं। ये सभी वर्टिकल सेटअप किए गए हैं। फोन की फोटो को बेहतर बनाने के लिए दो डुअल LED फ्लैश दिए हैं।
- इसमें 1/1.33-इंच साइज वाला नया कैमरा सेंसर मिलेगा। जो ज्यादा ब्राइट होगा और ज्यादा एरिया कवर करेगा। इस सेंसर से 6K (6016×3384) वीडियो 30 fps पर रिकॉर्ड कर पाएंगे।
- सैमसंग ने इसमें टेट्रासेल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। इससे कम रोशनी में बेहतर फोटोग्राफी कर सकते हैं। ये फोटो के कलर्स को भी इम्प्रूव करती है।
- Mi CC9 प्रो मिडरेंज स्मार्टफोन हो सकता है। इसकी चीन में कीमत CNY 1,799 (करीब 18,000 रुपए) हो सकती है।