गैजेट डेस्क. सैमसंग इंडिया गैलेक्सी सीरीज के 5 स्मार्टफोन पर 10 प्रतिशत का कैशबैक ऑफर लेकर आई है। ये कैशबैक एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड पर दिया जा रहा है। ऑफर का फायदा लेने के लिए ग्राहक को फोन का पूरा पेमेंट एक साथ करना होगा, जिसके बाद उसे ऑफर खत्म होने के बाद 90 दिन के अंदर फोन कीमत का 10 प्रतिशत कैशबैक कर दिया जाएगा। सैमसंग ने ये ऑफर 16 अक्टूबर को शुरू किया था, जो 25 अक्टूबर को रात 11.59 PM पर खत्म हो जाएगा।
इन गैलेक्सी फोन पर मिलेगा कैशबैक
- सैमसंग गैलेक्सी M20 (32GB, 64GB)
- सैमसंग गैलेक्सी M30 (32GB, 64GB, 128GB)
- सैमसंग गैलेक्सी M30s (64GB, 128GB)
- सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 (128GB)
- सैमसंग गैलेक्सी S9 (64GB)
ऑफर का फायदा तभी मिलेगा तब इन स्मार्टफोन को सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट www.samsung.com से खरीदते हैं। मान लीजिए आप सैमसंग गैलेक्सी M30s (6GB + 128GB) स्मार्टफोन को खरीदते हैं, जिसकी कीमत 16999 रुपए है। तब आपको 1699 रुपए का कैशबैक मिल जाएगा। ये कैशबैक डायरेक्ट उस HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड में जाएगा जिससे पेमेंट किया गया है।
कैशबैक के नियम और कंडीशन
- कैशबैक ऑफर का फायदा कॉर्पोरेट कार्ड्स पर नहीं दिया जाएगा।
- कार्ड पर एक बार ही कैशबैक मिलेगा। यानी आप सिर्फ एक फोन ही कैशबैक के साथ खरीद पाएंगे।
- 25 अक्टूबर, 2019 के बाद इस ऑफर का फायदा नहीं मिलेगा।
लेटेस्ट गैलेक्सी M30s के स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले साइज | 6.4-इंच सुपर एमोलेड |
डिस्प्ले रेजोल्यूशन | 1080 x 2340 पिक्सल, 403 ppi |
प्रोसेसर | 2.3GHz ऑक्टा-कोर एक्सिनॉस 9611 |
रैम और स्टोरेज | 4/6GB, 64/128GB |
रियर कैमरा | 48+8+5 मेगापिक्सल, LED फ्लैश |
फ्रंट कैमरा | 16 मेगापिक्सल HRD |
ओएस | एंड्रॉयड 9.0 पाई बेस्ड वन UI |
बैटरी | 6000mAh, 15W फास्ट चार्जर |
कनेक्टिविटी | Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.0, A-GPS, FM रेडियो, टाइप-C पोर्ट |