गैजेट डेस्क. स्मार्टफोन प्रोसेसर और चिपसेट बनाने वाली कंपनी मीडियाटेक जल्द ही अपना पहला 5G कनेक्टिविटी प्रोसेसर लाने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे 26 नवंबर को लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी अपना गेमिंग फोकस चिप मीडियाटेक G90 भी लॉन्च कर चुकी है। बता दें कि क्वालकॉम और हुवावे पहले ही 5G कनेक्टिविटी प्रोसेसर लॉन्च कर चुकी हैं।
चीनी स्मार्टफोन में मिल सकता है नया प्रोसेसर
- GSMArena की रिपोर्ट के मुताबिक, इस चिपसेट में MT6885Z डेजिग्नेशन हो सकता है। इस फ्लैगशिप चिपसेट में 7nm सिलिकॉन मिल सकता है। वहीं, इसे चीनी कंपनियां वीवो और ओप्पो अपने स्मार्टफोन्स में इस्तेमाल कर सकती हैं।
- वहीं, मीडियाटेक के इस प्रोसेसर को श्याओमी रेडमी K20 सीरीज के अपग्रेड वैरिएंट रेडमी K30 में दे सकती है। MT6885 में Cortex-A77 सीपीयू और Mali-G77 सीपीयू कोर दिए जा सकते हैं।
- रिपोर्ट के मुताबिक मीडियाटेक 5G प्रोसेसर का प्रोडक्शन 2020 की पहली तिमाही में शुरू हो सकता है। इसके बाद इसे स्मार्टफोन में इस्तेमाल किया जाएगा।