ग्लोबल टेक्नोलॉजी ब्रांड OnePlus अपने बहुप्रतीक्षित OnePlus TV और लेटेस्ट फ्लैगशिप डिवाइस OnePlus 7T का अनावरण 26 सितम्बर को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी एरिना में एक भव्य लॉन्च इवेंट में करने जा रहा है। हमेशा की तरह इस बार भी OnePlus के लॉन्च इवेंट का प्रशंसकों में जबरदस्त क्रेज है। इसकी बानगी इसी बात से मिलती है कि जब 20 सितम्बर को सुबह 10 बजे oneplus.in पर पास की बिक्री शुरू हुई तो मजह 70 सेकंड से भी कम समय में सभी टिकट बिक चुके थे। जो प्रशंसक तमाम प्रयासों के बाद भी टिकट हासिल करने में वंचित रहे, वे अब इस लिंक पर लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीम देख सकते हैं–
8 शहरों में होंगे में OnePlus के पॉप—अप्स, प्रशंसक ले सकेंगे नए प्रॉडक्ट्स का अनुभव
नए प्रॉडक्ट्स की लॉन्चिंग का जश्न मनाने जा रहे OnePlus ने 8 शहरों में अपने पॉप—अप इवेंट का कार्यक्रम भ्री जारी कर दिया है। लॉन्च इवेंट की तिथि के एक दिन बाद यानी यानी 27 सितम्बर को दोपहर 2 बजे से ये पॉप—अप इवेंट शुरू होंगे और प्रशंसकों को नए प्रॉडक्ट्स को हाथ में लेकर महसूस करने का अनुभव देंगे।
उल्लेखनीय है कि शुरूआत से ही पॉप—अप इवेंट OnePlus की लॉन्च कल्चर का हिस्सा रहे हैं और भारत में इस मशहूर ब्रांड का पर्याय बन चुके हैं। OnePlus 7 सीरीज के पॉप—अप इवेंट का इतना क्रेज रहा है कि लोग लंबी कतार में रहकर लेटेस्ट फ्लैगशिप OnePlus फोन खरीदने का इंतजार करते हैं। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए OnePlus एक बार फिर 8 बड़े भारतीय शहरों में पॉप—अप इवेंट्स का आयोजन करने जा रहा है। ये शहर हैं— मुम्बई, बेंगलुरु, नई दिल्ली, पुणे, हैदराबाद, चेन्नई, अहमदबाद और कोलकाता।
OnePlus TV में हैं खास फीचर्स
26 सितम्बर को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी एरिना में होने वाले OnePlus के लॉन्च इवेंट में बहुप्रतीक्षित OnePlus TV और लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन OnePlus 7T का अनावरण किया जाएगा। भारत के लिए खास तौर पर तैयार किए गए OnePlus TV की 55 इंच की वाइडस्क्रीन है और यह डॉल्बी के आइकॉनिक फीचर से युक्त है। दुनिया की सर्वश्रेष्ठ इमेजिंग और आॅडियो तकनीक से युक्त यह टीवी दर्शकों को ऐसा रोमांच देगा, जैसा उन्होंने पहले कभी महसूस नहीं किया होगा। OnePlus TV में 8 बिल्ट—इन स्पीकर हैं और यह गूगल असिस्टेंट के साथ आएगा। इसके अलावा इसमें क्रोमकास्ट बिल्ट—इन, गूगल प्ले आदि की भी सुविधा होगी। गूगल असिस्टेंट के साथ OnePlus TV आपको आपके पसंदीदा मनोरंजन का मजा देगा, मौसम के अपडेट जैसे सवालों के ऑनस्क्रीन जवाब देगा, आपका कैलेंडर दिखाएगा और आपकी आवाज से ही आपके सभी स्मार्ट डिवाइस को कंट्रोल करेगा। नोटिफाइ रहने के लिए यहां क्लिक करें
OnePlus 7T में एंड्रॉइड 10 स्टेबल वर्जन का मजा
OnePlus 7T फोन में आपको एंड्रॉइड 10 स्टेबल वर्जन मिलेगा। साथ ही इसमें आपको बैक पैनल पर सर्कुलर कैमरा डिजाइन मिलेगा और यह 90 हटर्ज के साथ उपलब्ध होगा। जो प्रशंसक इस खास फोन को प्री—बुक करना चाहते हैं, वे अपने नजदीकी OnePlus एक्सपीरियंस स्टोर, आॅथोराइज्ड स्टोर और कियोस्क पर जा सकते हैं और 6 महीने की वैधता के साथ एक बार एक्सीडेंटल स्क्रीन रिप्लेसमेंट की सुविधा ले सकते हैं। इसके अलावा उन्हें बुलेट्स वायरलैस 2 पर 50 प्रतिशत छूट और चुनिंदा बैंकों के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 1500 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। पॉप—अप्स में भी ग्राहक 1500 रुपए के इंस्टेंट डिस्काउंट का फायदा ले सकते हैं और अर्ली—बडर्स के लिए OnePlus स्वैग भी होंगे— जैसे बैकपैक, स्मार्टफोन एसेसरी, हुडी आदि। नोटिफाइ रहने के लिए यहां क्लिक करें
पॉप—अप इवेंट की अधिक जानकारी इस लिंक पर है— https://www.oneplus.in/popups
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today ]]>