गैजेट डेस्क. श्याओमी ने चीनी बाजार में अपना फुल स्क्रीन टीवी Mi Proलॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे तीन डिस्प्ले साइज 43-इंच, 55-इंच और 65-इंच में लॉन्च किया है। ये सभी टीवी 4K डिस्प्ले सराउंडेड और सबसे पतले बेजल के साथ आएगा। कम्पनी का दावा है कि Mi Pro की पतली बॉडी में स्क्रीन का हिस्सा 97 प्रतिशत है।
सबसे खास बात है कि इस पर8K वीडियो भी चलेंगे। यहडॉल्बी ऑडियो और DTS-HD को सपोर्ट करता है। इसमें 12nm Amlogic प्रोसेसर दिया है।
Mi फुल स्क्रीन टीवी की कीमतें
43-इंच मॉडल : CNY 1,499 (लगभग 15,000 रुपए)
55-इंच मॉडल : CNY 2,399 (लगभग 24,000 रुपए)
65-इंच मॉडल : CNY 3,399 (लगभग 34,000 रुपए)
कंपनी ने लॉन्चिंग के साथ ही इन टीवी की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। इसकी सेल 27 सितंबर से शुरू हो सकती है। हालांकि, इसके भारत में लॉन्चिंग को लेकर कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है।
Mi फुल स्क्रीन टीवी के स्पेसिफिकेशन
- टीवी में फुल एल्युमिनियम अलॉय फ्रेम दी है, जिससे इसे प्रीमियम लुक मिलता है। बैक साइड में 3D कार्बन फाइबर पैटर्न दिया है। इस सीरीज के सभी टीवी 4K रेजोल्यूशन को सपोर्ट करते हैं। इसमें 9th जनरेशन इमेज प्रोसेसिंग इंजन लगा है।
- 8K वीडियो को प्ले करने वाले सेगमेंट का ये एकमात्र टीवी है। कंपनी का कहना है कि 8K वीडियो को USB ड्राइव की मदद से ऑफलाइन प्ले किया जा सकता है। वहीं, ऑनलाइन 8K वीडियो प्लेबैक 24fpsVP9 और H.265 स्टैंडर्ड को सपोर्ट करता है।
- इसमें 12nm क्वाड-कोर Amlogic T972 प्रोसेसर दिया है, जिसकी स्पीड 1.9GHz है। इसे 2GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। इसमें PatchWall UI ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ बिल्ट-इन XiaoAi असिस्टेंट मिलेगा।