गैजेट डेस्क. मोटोरोला ने भारत में अपने लेटेस्ट सेंट्रिक स्मार्टफोन मोटोरोला वन मैक्रो लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 9,999 रुपए है। इसे खासतौर से छोटे ऑब्जेक्ट की फोटोग्राफी के लिए डिजाइन किया गया है। इसके 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस से छोटी चीजों की शानदार फोटोग्राफी ली जा सकेगी। इसे सबसे पहले भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है। फोन में 4000 एमएएच की रिमूवेबल बैटरी है। इससे पहले मोटो वन सीरीज में कंपनी मोटोरोला वन एक्शन और वन विजन लॉन्च कर चुकी है।
- मोटोरोला वन मैक्रो को सिंगल वैरिएंट (4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज) और सिंगल कलर (स्पेस ब्लू) ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 9,999 रुपए है।
- इसकी पहली सेल 12 अक्टूबर से शुरू होगी। इसे फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा।
- फोन की खरीदी पर जियो के कस्टमर्स को 2200 रुपए का कैशबैर वाउचर के रूप में मिलेगा, इसके साथ ही 125 जीबी का एडिशनल डेटा भी मिलेगा।
डिस्प्ले साइज 6.2 इंच डिस्प्ले टाइप एचडी प्लस डिस्प्ले, 1520×720 पिक्सल रेजोल्यूशन, वॉटर ड्रॉप नॉच ओएस एंड्रॉयड 9 पाई प्रोसेसर ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर रैम 4 जीबी स्टोरेज 64 जीबी एक्सपेंडेबल 512 जीबी बैटरी 4000 एमएएच (रिमूवेबल), बॉक्स में मिलेगा 10W चार्जर रियर कैमरा 13MP(प्राइमरी)+2MP(डेप्थ सेंसर)+2MP(मैक्रो लेंस) फ्रंट कैमरा 8MP सिक्योरिटी फिंगरप्रिंट स्कैनर (बैक पैनल) कनेक्टिविटी 4जी, वाई-फाई 802.11, जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट सिक्योरिटी फिंगरप्रिंट स्कैनर (बैक पैनल) डायमेंशन 157.6×75.41×8.99 एमएम वजन 186 ग्राम