इन दिनों ज्यादातर मोबाइल फोन यूजर ड्यूल सिम वाले फोन इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कुछ हाई-एंड फोन जैसे iPhone में यूजर्स को सिंगल सिम स्लॉट ही मिलता है। कई सारे यूजर्स iPhone यूज करना चाहते हैं लेकिन सिंगल सिम के कारण वह एप्पल की इस डिवाइस को खरीदना पसंद नहीं करते हैं। वहीं कई सारे स्मार्टफोन में इन दिनों हाइब्रिड सिम स्लॉट दिया जाता है, जिसमें यूजर्स एक समय में या तो दो सिम या फिर एक सिम और एक मैमोरी कार्ड यूज कर पाते हैं। ऐसे में हम आज आपको ट्रिक बताएंगे जिसकी मदद से आप अपने सिंगल सिम वाले फोन में दो सिम यूज कर पाएंगे। इसके लिए यूजर्स को अपने फोन में सिम कार्ड एडेप्टर यूज करना होगा।
How Convert Single SIM To Dual SIM (Photo : Amazon)
Single SIM To Dual SIM Converter : इन दिनों ज्यादातर मोबाइल फोन यूजर ड्यूल सिम वाले फोन इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कुछ हाई-एंड फोन जैसे iPhone में यूजर्स को सिंगल सिम स्लॉट ही मिलता है। कई सारे यूजर्स iPhone यूज करना चाहते हैं लेकिन सिंगल सिम के कारण वह एप्पल की इस डिवाइस को खरीदना पसंद नहीं करते हैं। वहीं कई सारे स्मार्टफोन में इन दिनों हाइब्रिड सिम स्लॉट दिया जाता है, जिसमें यूजर्स एक समय में या तो दो सिम या फिर एक सिम और एक मैमोरी कार्ड यूज कर पाते हैं। ऐसे में हम आज आपको ट्रिक (Tips and Tricks) बताएंगे जिसकी मदद से आप अपने सिंगल सिम (Single SIM SMartphone) वाले फोन में दो सिम (Dual SIM Smartphone) यूज कर पाएंगे। इसके लिए यूजर्स को अपने फोन में सिम कार्ड एडेप्टर यूज करना होगा।
आज हम आपको जो तरीका बता रहे हैं उसके लिए आपको किसी अच्छे ब्रांड का सिम कार्ड एडेप्टर खरीदना होगा। इस सिम कार्ड एडेप्टर की मदद से आप अपने सिंगल सिम या फिर हाइब्रिड सिम कनेक्टिविटी वाले स्मार्टफोन में ड्यूल सिम चला पाएंगा। इतना ही नहीं कुछ अडेप्टर की मदद से आप अपने स्मार्टफोन में तीन या फिर चार सिम भी चला पाएंगे। इन सिम कार्ड एडेप्टर्स को आप अमेजन या फिर फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।
Convert Single-SIM Phone Into Dual Or Triple SIM Phone
अपने स्मार्टफोन में दो या दो से ज्यादा सिम कार्ड सपोर्ट के लिए आपको अपने स्मार्टफोन में सिम कार्ड कार्ड एडेप्टर लेना होगा। आप Smashtronics और Simore जैसी कंपनियों को सिम कार्ड एडेप्टर खरीद सकते हैं, जिनकी मदद से आप अपने सिंगल या हाइब्रिड सिम स्मार्टफोन में मल्टीपल सिम कार्ड एक्सेस कर पाएंगे।
Also Read
ये SIM कार्ड एडेप्टर एक पतले केबल से अपके स्मार्टफोन में मौजूद सिम कार्ड स्लॉट में कनेक्ट हो जाता है, जिसकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन में दो या दो से अधिक सिम कार्ड यूज कर पाएंगे। यह कैबल फोन के बैक पैनल में चिपक जाता है जहां आपके सारे सिम कार्ड होते हैं। इन सिम को आप अपने फोन के बैक कवर से ढक सकते हैं। हम यहां आपको कुछ वीडियो का लिंक दे रहे हैं जहां से आप इनका डेमो देख सकते हैं।
लेकिन ध्यान रखने वाली बात यह है कि ये इन सिम कार्ड एडेप्टर की मदद से हाइब्रिड सिम कार्ड वाले स्मार्टफोन में दोनों सिम एक साथ काम करते हैं लेकिन यदि आपका फोन सिंगल सिम वाला है तो यहां एडेप्टर वाले सिम एक साथ काम नहीं करते हैं। यानी आप एक समय में एक ही सिम यूज कर पाएंगे। आपको नेटवर्क एक्टिवेट करने के लिए सिम को सिम टूल्स में जाकर सिम स्वीच करना होगा।
I like the valuale info you provide in your articles.
I’ll bookmark your blog and check again here regularly.
I am quite certain I’ll learn plemty of new stuff right here!
Good luck forr the next!
Thanks , I have recently been looking for information approximately this subject
for ages and yours is the best I’ve discovered till
now. However, what concerning the bottom line? Are you certain about the
source?
of course like your web-site however you need to take a look at the spelling
on quite a few of your posts. A number of them are rife with spelling issues and I find it very bothersome to inform the truth nevertheless I’ll
definitely come again again.