कम दाम में Realme ला रहा Narzo सीरीज के स्मार्टफोन, इससे होगी टक्कर

Realme कम दाम में ला रहा Narzo सीरीज के स्मार्टफोन, इससे होगी टक्कर

Gadgets

कंपनी अब Realme Narzo 20 और Realme Narzo 20 Pro लॉन्च कर सकती है. ये दोनों फोन बजट फोन होंगे. फिलहाल इनकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

Realme C12 और Realme C15 स्मार्टफोन में क्या है खास, जानिए स्पेसिफिकेशन्स

Realme Narzo 20 and Realme Narzo 20 Pro can be launched soon

Realme की Narzo सीरीज को भारत में काफी अच्छी रेसपॉन्स मिला. इसी को देखते हुए कंपनी अब इस सीरीज के और स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर सकती है. कंपनी Narzo 10 और Narzo 10A पहले ही लॉन्च कर चुकी है. इन स्मार्टफोन्स को भारत में खूब पसंद किया गया.

Nokia 5.3 और Nokia C3 भारत में लॉन्च, दाम X,499 रुपये से शुरू

ये फोन हो सकते हैं लॉन्च
खबरों की मानें तो कंपनी अब Realme Narzo 20 और Realme Narzo 20 Pro लॉन्च कर सकती है. हालांकी इन स्मार्टफोन्स के बारे में ज्यादा कुछ जानकारी अभी नहीं मिल पाई है, लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी जल्द ही इन स्मार्टफोन्स का अनाउंसमेंट कर देगी.

घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के आसान तरीके

दोनों फोन हैं रिबैज्ड
रियलमी 10 और 10A फोन दोनों रिबैज्ड वर्जन हैं. ये फोन इंडोनेशिया मार्केट में अवेलेबल रियलमी C3 का ट्रिपल रियर कैमरा वर्जन हैं. इसके अलावा भारत में लॉन्च किया गया 6i भी यूरोपियन मार्केट में मिलने वाले रियलमी 6S का रिबैज्ड वर्जन है.

TikTok पहुंची कोर्ट

रियलमी 10A के स्पेसिफिकेशंस
रियलमी 10A के 3GB + 32GB मॉडल की कीमत 8,999 रुपये है. वहीं इस फोन के 4GB+ 64GB वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये खर्च करने होंगे. इसमें आपको दो कलर ऑप्शन ब्लू और व्हाइट मिलेंगे. ये फोन ऐंड्रॉयड 10 पर काम करता है. रियलमी नार्जो 10A में 6.5-इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 720×1,600 पिक्सल है. फोन में 4GB तक की रैम और 64GB तक की स्टोरेज दी गई है. इसके साथ ही ऑक्टाकोर मीडियाटेक हेलियो G70 प्रोसेसर मिलता है. इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.

Mi, Redmi, Poco को मिला MIUI अपडेट, बैन ऐप अपने-आप हो जाएंगे अनइंस्टॉल

Vivo U10 से होगा मुकाबला
Realme Narzo के इन स्मार्टफोन्स का मुकाबला Vivo U10 से हो सकता है. इसमें 3 GB RAM+32 GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा मिलती है, और इस वेरिएंट की कीमत 8,990 रुपये है. इस फोन में 6.35 इंच का HD+ डिस्प्ले लगा है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 13MP + 8MP + 2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है, जबकि सेल्फी के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा दिया है. परफॉरमेंस के लिए इस फोन में Qualcomm Snapdragon 665 AIE प्रोसेसर दिया है. खास बात यह है कि इसमें 18W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5000 mAh की बैटरी लगी है.

अब jio बेचेगी दवा,मुकेश अंबानी ने ऑनलाइन दवा कंपनी नेटमेड्स को खरीदा

अब Telegram में लीजिए वीडियो कॉलिंग का मजा, जानें इस नए फीचर की खासियत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *