Android vs ios market share india & android vs ios market share 2021
एंड्रॉइड ने जून 2021 में दुनिया भर में अग्रणी मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम के रूप में अपनी स्थिति बनाए रखी, मोबाइल OS बाजार को करीब 73 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ नियंत्रित किया। Google के Android और Apple के iOS के पास संयुक्त रूप से वैश्विक बाजार हिस्सेदारी का 99 प्रतिशत से अधिक हिस्सा है।
दोनों का 2007 में मार्केट मे लॉंच किया गया, Google के Android और Apple के iOS ने वर्षों से अपने सॉफ़्टवेयर को उपग्रेड किया है और अपने ऑपरेटिंग सिस्टम को नियमित अपडेट प्रदान करते हैं। जिसके वजह से दोनों मार्केट मे कब्जा किए हुये है | Also read: 17 Reasons Why Your Business Needs a Mobile App:Ezeonsoft
2010 के आसपास से, टचस्क्रीन स्मार्टफोन क्रांति के वजह से बेसिक कीपेड फीचर फोन की बिक्री पर एक बड़ा प्रभाव पड़ा, क्योंकि टचस्क्रीन स्मार्टफोन की बिक्री 2008 में 139 मिलियन यूनिट से बढ़कर 2019 में 1.54 बिलियन यूनिट हो गई।
Also read: Best Website Value Calculator
smarphone के बिक्री का मुख्य कारण android ऑपरेटिंग सिस्टम रहा जो कम बजट के मोबाइल फोनों को मार्केट मे उतारा जो की कई कंपनी से मिलके अलग अलग मार्केट को कवर किया और आज android ओएस की वजह से smartphone मार्केट मे क्रांति आ गयी है |
Also read: 5 मेड इन इंडिया Social Media एप्स apps
Android OS के वजह से आज हमे smartwatch, ब्लूटूथ नेक बैंड, स्मार्ट डिवाइस, स्मार्ट car, , स्मार्ट असिस्टेंस देखने को मिल रहे हैं |और वहीं IOS अपने को एक ही कंपनी मे समेट के रखा है इसका IOS इसके ही बनाए हुये आईफोन मे देखने को मिलते हैं ||
Also Read: best mobile app development services by company in lucknow
यह भी पढ़ें: वर्क फ्रॉम होम के लिए बेस्ट app