गैजेट डेस्क. ताइवान बेस्ड कंपनी आसुस ने अपने दो स्मार्टफोन की कीमतों में हमेशा के लिए कटौती कर दी है। कंपनी ने अपने मिडरेंज फोन आसुस 5Z की कीमत में 7000 रुपए तक और फ्लैगशिप स्मार्टफोन आसुस 6Z की कीमतों में 5 हजार रुपए तक की कटौती कर दी है। हालांकि पहले भी कंपनी आसुस 5Z की कीमत में कई बार कटौती कर रह है। जिसके बाद इसके बाद इसके बेस वैरिएंट की कीमत 29,999 रुपए से 16,999 रुपए हो गई है। वहीं कंपनी ने रोटेटिंग कैमरे वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन आसुस 6Z में भी 5 हजार रुपए तक की कटौती की है। पहले इस फोन की शुरुआती कीमत 31999 रुपए थी जो कटौती के बाद 27999 रुपए हो गई है।
वैरिएंट पुरानी कीमत नई कीमत अंतर 6GB रैम + 64GB स्टोरेज 31999 27999 4000 6GB रैम + 128GB स्टोरेज 34999 30999 4000 8GB रैम + 256GB स्टोरेज 39999 34999 5000 फोन के बेसिक स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले 6.4 इंच,फुल एचडी प्लस, IPS स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080*2340 पिक्सल प्रोसेसर ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 855 रैम 6GB, 8GB स्टोरज 64GB, 128GB, 256GB (एक्सपेंडेबल 2TB) कैमरा 48MP+13MP (डुअल रोटेटिंग) बैटरी 5,000mAh, क्विक चार्ज 4.0 कनेक्टिविटी 3.5 एमएम हेडफोन जैक, यूएसबी टाइप-सी, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस डायमेंशन 159.1×75.11×8.1-9.1 एमएम वजन 190 ग्राम वैरिएंट पुरानी कीमत नई कीमत अंतर 6GB रैम + 64GB स्टोरेज 21999 16999 5000 6GB रैम + 128GB स्टोरेज 24999 18999 6000 8GB रैम + 256GB स्टोरेज 28999 21999 7000 फोन के बेसिक स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले 6.2 इंच, फुल एचडी प्लस (1080*2246 पिक्सल), सुपर आईपीएस प्लस प्रोटेक्शन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास ओएस एंड्रॉयड 8.0 ओरियो प्रोसेसर ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 845 रैम 6GB/8GB स्टोरेज 128GB/256GB एक्सपेंडेबल मेमोरी 1TB माइक्रो एसडी कार्ड रियर कैमरा 12MP+8MP (डुअल कैमरा सेटअप) सेल्फी कैमरा 8MP कनेक्टिविटी 4G VoLTE, 3.5 एमएम जैक, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एनएफसी, रेडियो, यूएसबी टाइप-सी सेंसर फिंगरप्रिंट (रियर), एक्सीलेरोमीटर, जायरो, प्रॉक्सिमिटी, कंपास बैटरी 3300mAh, क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट