गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी वीवो 14 नवंबर को चीन में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन वीवो एस 5 को लॉन्च करेगी। कंपनी ने बुधवार को फोन के कुछ टीजर इमेज जारी किए, जिसमें फोन के दोनों तरफ का डिजाइन साफ नजर आ रहा हैं। तस्वीरों के मुताबिक फोन के बैक पैनल पर चार कैमरे मिलेंगे साथ ही एक एलईडी फ्लैश भी मिलेगा। इसमें डायमंड की तरह दिखने वाला कैमरा मोड्यूल दिया गया है। इसके अंदर तीन कैमरे फिट है, जबकि चौथा कैमरा इसके ठीक नीचे लगा है। फोन में ग्रेडिएंट फिनिश बैक पैनल मिलेगा।
टीजर इमेंज के मुताबिक फोन में फुल स्क्रीन डिजाइन दिया गया है। इसमें पंच होल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा, जिसकी पोजीशन तस्वीरों में देखी जा सकती है। फोन में कुल चार रियर कैमरे मिलेंगे।
दिखने में फोन काफी खूबसूरत नजर आ रहा है। इसमें ग्रेडिएंट फिनिश मिलेगी। बैक पैनल के बीच में लाइट ब्लू शेड मिलेगा जबकि कोनों में पिंक शेड दिया गया है। इसमें मेटेलिक फ्रेम मिल सकता है।
फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में कंपनी लॉन्चिंग से वक्त ही पर्दा उठाएगी। एक रिपोर्ट के मुताबिक फोन में 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल सकता है। फोन में 8 जीबी तक की रैम और 256 जीबी तक का स्टोरेज मिलने की उम्मीद है।