एमआई नोट 10 और नोट 10 प्रो लॉन्च, 43 हजार रु. शुरुआती कीमत, मिलेगा 108MP पेंटा कैमरा सेटअप

Uncategorized

गैजेट डेस्क. चीनी टेक कंपनी श्याओमी ने स्पेन में एमआई नोट 10 स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च की। सीरीज में एमआई नोट 10 और नोट 10 प्रो शामिल है। इसे पिछले हफ्ते चीन में लॉन्च हुए एमआई सीसी 9 प्रो के ग्लोबल वैरिएंट के तौर पर लॉन्च किया गया है। फोन में सबसे खास है इसमें मिलने वाला 108 मेगापिक्सल पेंटा कैमरा सेटअप। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, वॉटरड्रॉप शेप नॉच ओएलईडी डिस्प्ले मिलेगा, जिसके कोने चारों तरफ से कर्व्ड है। इसके अलावा एमआई नोट 10 सीरीज के दोनों मॉडल स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 730 जी प्रोसेसर और 5260 एमएएच बैटरी से लैस होंगे। फोन में 8 जीबी तक की रैम और 256 जीबी तक का स्टोरेज मिलेगा।

    • एमआई नोट 10 को सिंगल वैरिएंट (6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज) में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 43200 रुपए है।
    • एमआई नोट 10 प्रो को भी सिंगल वैरिएंट (8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज) में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 51000 रुपए है।
    • दोनों मॉडल ग्लेशियर व्हाइट, ऑरोरा ग्रीन और मिडनाइट ब्लैक कलर में उपलब्ध है।
    • स्पेन और इटली में इसकी बिक्री 15 नवंबर और फ्रांस में इसकी बिक्री 18 नवंबर से शुरू होगी।
    • जर्मनी ने इसकी प्री-बुकिंग 11 नवंबर से शुरू होगी। इसे जल्दी ही यूके, नीदरलैंड, बेल्जियम में भी उतारा जाएगा।
    • एमआई नोट 10 में 7P लेंस और नोट 10 प्रो में 8P मिलेगा। इसके अलावा दोनों फोन में सिर्फ रैम और स्टोरेज का ही अंतर है।
    • फोन में 5x ऑप्टिकल जूम, 10x हाइब्रिड जूम, 50x डिजिटल जूम की सुविधा मिलेगी।
    • रियर कैमरा 4के वीडियो, स्लो-मोशन एचडी वीडियो, पोर्ट्रेट ब्लर एडजस्टमेंट, डेडिकेटेड नाइट मोड फीचर्स से लैस है।
    • फ्रंट कैमरा एआई ब्यूटी, एआई पोर्ट्रेट, पाम शटर जैसे फीचर से लैस है।
    • फोन के बॉक्स में 30 वॉट चार्जर मिलेगा, जो 65 मिनट में बैटरी को फुल चार्ज करेगा।
    डिस्प्ले साइज6.47 इंच
    डिस्प्ले टाइपकर्व्ड फुल एचडी प्लस (1080×2340 रेजोल्यूशन), ओएलईडी डिस्प्ले
    सिम टाइपडुअल नैनो सिम
    ओएसएमआईयूआई 11 बेस्ड एंड्रॉयड 9 पाई
    प्रोसेसरऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 जी
    रैम6 जीबी / 8 जीबी
    स्टोरेज128 जीबी / 256 जीबी
    रियर कैमरा108MP(प्राइमरी सेंसर)+20MP(117 डिग्री वाइड-एंगल)+12MP(शॉर्ट टेलिफोटो लेंस विद 2x जूम)+5MP(टेलिफोटो लेंस)+ 2MP मैक्रो कैमरा)
    फ्रंट कैमरा32MP
    कनेक्टिविटी4जी, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक
    बैटरी5260mAh विद 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
    सिक्योरिटीइन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर
    सेंसरएंबिएंट लाइट सेंसर, एक्सीरेलोमीटर, जायरोस्कोप, इलेक्ट्रॉनिक कंपास, इंफ्रारेड सेंसर, लेजर फोकस सेंसर
    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      Mi Note 10 and Note 10 Pro launch, 43 thousand rupees. Starting price, 108MP Penta camera setup
      Mi Note 10 and Note 10 Pro launch, 43 thousand rupees. Starting price, 108MP Penta camera setup
      Mi Note 10 and Note 10 Pro launch, 43 thousand rupees. Starting price, 108MP Penta camera setup
      Mi Note 10 and Note 10 Pro launch, 43 thousand rupees. Starting price, 108MP Penta camera setup
      Mi Note 10 and Note 10 Pro launch, 43 thousand rupees. Starting price, 108MP Penta camera setup
      ]]>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *